Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Farooq abdullah convoy car crashes delhi police constable injured

सैफ के लिए दुआ मांगने अजमेर जा रहे थे फारूक अब्दुला, काफिले की कार टकराने से कांस्टेबल घायल

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक नीलगाय से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह अभिनेता सैफ अली खान की सलामती की दुआ मांगने अजमेर जा रहे थे। इस घटना में दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरSat, 18 Jan 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार शुक्रवार को दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक नीलगाय से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह अभिनेता सैफ अली खान की सलामती की दुआ मांगने अजमेर जा रहे थे। इस घटना में दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के हवलदार पप्पूराम मीणा घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर करीब पौने दो बजे भांडारेज में एक्सप्रेसवे से उतरने के लिए बने रास्ते के पास हुई।

अब्दुल्ला अजमेर जा रहे थे। हालांकि वह एक अन्य वाहन में सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मीणा सहित चार पुलिसकर्मी सवार थे। सदर थाने के हवलदार अरविंद कुमार ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।उन्होंने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई, अब्दुल्ला को ले जा रहे वाहन सहित अन्य वाहन रुक गए। हालांकि, सुरक्षा टीम के सदस्य काफिले के दूसरे वाहन में सवार होकर अजमेर के लिए रवाना हो गए।

अजमेर में अब्दुल्ला ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सलामती के लिए भी दुआ मांगी, जिन पर मुंबई में उनके घर पर चाकू से हमला हुआ था।

ये भी पढ़ें:जयपुर में महिला को बेहोश कर हाथ-पैर और मुंह बांधे, फिर लूटपाट; दम घुटने से मौत
ये भी पढ़ें:जयपुर में एयरपोर्ट पर फ्लाइटस लैंडिंग में हुई परेशानी, घना कोहरा बना वजह

अब्दुल्ला ने अजमेर में पत्रकारों से कहा, “मैंने देश में अमन व भाईचारे और प्रगति के लिए तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए दुआ मांगी। जम्मू कश्मीर के लोग 10 वर्ष से जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उससे बाहर निकलें।” उन्होंने कहा, “मैंने सैफ अली खान के लिए भी दुआ मांगी, जिन पर हमला हुआ। शुक्र है कि उनकी जान बच गई और मैं दुआ करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हमारे देश में ऐसी चीजें न हों।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें