Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Farmers Son Operated Fake Porn Site In Rajasthan Gifted Tractor To Father

राजस्थान में फर्जी पॉर्न साइट से पैसे ऐठ रहा था गैंग, 18 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड

  • बताया जा रहा है कि नयन ने इस इस ऑनलाइ धोखाधड़ी से कमाए गए पैसों से अपने पिता को एक ट्रैक्टर खरीद कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से ट्रैक्टर और 19.6 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में फर्जी प्रीमियम पॉर्न साइट चलाने वाले एक गिरोह का भंडा फोड़ किया है। बताया जा रहा है कि इस गैंग का सरगना 18 साल का किसान का बेटा था और जो फर्जी पॉर्न साइट के बहाने ऑनलाइन लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक ट्रैक्टर और 19 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए हैं। घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल के मास्टरमाइंड की पहचान नयन पाटीदार के रूप में हुई है जो किसान का बेटा बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये गैंग एक वेबसाइट चलाता था जिसके जरिए आदिवासी लोगों को अश्लील कंटेंट उपलब्ध करवाने के नाम पर ऑनलाइन पैसे लिए जाते थे।

बताया जा रहा है कि नयन ने इस इस ऑनलाइ धोखाधड़ी से कमाए गए पैसों से अपने पिता को एक ट्रैक्टर खरीद कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से ट्रैक्टर और 19.6 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं गिरफ्तार किए सभी 6 लोगों की उम्र 18 से 22 साल के बीच बाई जा रही है। यह सभी बांसवाड़ा के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे।

कैसे लोगों से धोखाधड़ी करता था गैंग

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने प्रोफेशनल जैसी दिखने वाली पोर्न साइट बनाई थी, जो लोगों को अश्लील कंटेंट देने का वादा करती थी। सर्च इंजन पर भी इस साइट का ऐड दिखाया गया और लोगों को ऐक्सेस के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया था। बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्ष वी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 'साइबर शील्ड' ऑपरेशन शुरू किया था। आरोपियों के पास से नकदी और ट्रैक्टर के अलावा 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक चेकबुक और 5 एटीएम कार्ड जब्त किए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें