Hindi Newsराजस्थान न्यूज़fact check ajmer sharif dargah plea vishnu gupta son cancer claim is not true

अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर बताने वाले विष्णु गुप्ता के बेटे को हो गया कैंसर? वायरल दावे का क्या सच

अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर होने के बाद से काफी हो-हंगामा मचा हुआ है। याचिका के पक्ष और विरोध में बयानों की बाढ़ आ चुकी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरWed, 11 Dec 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर होने के बाद से काफी हो-हंगामा मचा हुआ है। याचिका के पक्ष और विरोध में बयानों की बाढ़ आ चुकी है। इस बीच याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता को लेकर एक झूठ तेजी से वायरल हो रहा है। अब खुद हिंदू सेना के प्रमुख ने इसका खंडन किया है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि सर्वे की मांग करने वाले शख्स के बेटे को कैंसर हो गया है। जीशान इस्माइली नाम के एक हैंडल से लिखा गया, 'हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाले का बेटा हुआ कैंसर पीड़ित। नतीजे आना शुरू हो गए हैं।' अब विष्णु गुप्ता ने खुद सामने आकर कहा है कि यह झूठ है।

एक्स पर किया गया फर्जी दावा।

विष्णु गुप्ता ने एक्स पर लिखा, 'कुछ जिहादी आतंकवादी मानसिकता के लोग सोशल मीडिया पर खबर फैला रहे हैं कि अजमेर दरगाह पर केस करने वाले के बेटे को कैंसर हुआ! यह सभी खबर झूठी हैं और महादेव के आशीर्वाद से हमारा परिवार स्वस्थ है जल्द हम सनातनी अजमेर संकट मोचन महादेव मंदिर में महादेव पर अभिषेक व पूजा पाठ करेंगे!'

विष्णु गुप्ता ने पिछले दिनों अजमेर के मुंसिफ कोर्ट में यह कहते हुए याचिका दायर की कि अजमेर शरीफ मंदिर के नीचे शिव मंदिर है। उन्होंने 1911 में अजमेर पर प्रकाशित हुई एक किताब में लिखी गई बातों का हवाला देकर याचिका दायर की है। कोर्ट में याचिका मंजूर होने के बाद यह बहस का मुद्दा बन गया। याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता भी सुर्खियों में आ गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें