अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर बताने वाले विष्णु गुप्ता के बेटे को हो गया कैंसर? वायरल दावे का क्या सच
अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर होने के बाद से काफी हो-हंगामा मचा हुआ है। याचिका के पक्ष और विरोध में बयानों की बाढ़ आ चुकी है।
अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर होने के बाद से काफी हो-हंगामा मचा हुआ है। याचिका के पक्ष और विरोध में बयानों की बाढ़ आ चुकी है। इस बीच याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता को लेकर एक झूठ तेजी से वायरल हो रहा है। अब खुद हिंदू सेना के प्रमुख ने इसका खंडन किया है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि सर्वे की मांग करने वाले शख्स के बेटे को कैंसर हो गया है। जीशान इस्माइली नाम के एक हैंडल से लिखा गया, 'हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाले का बेटा हुआ कैंसर पीड़ित। नतीजे आना शुरू हो गए हैं।' अब विष्णु गुप्ता ने खुद सामने आकर कहा है कि यह झूठ है।
विष्णु गुप्ता ने एक्स पर लिखा, 'कुछ जिहादी आतंकवादी मानसिकता के लोग सोशल मीडिया पर खबर फैला रहे हैं कि अजमेर दरगाह पर केस करने वाले के बेटे को कैंसर हुआ! यह सभी खबर झूठी हैं और महादेव के आशीर्वाद से हमारा परिवार स्वस्थ है जल्द हम सनातनी अजमेर संकट मोचन महादेव मंदिर में महादेव पर अभिषेक व पूजा पाठ करेंगे!'
विष्णु गुप्ता ने पिछले दिनों अजमेर के मुंसिफ कोर्ट में यह कहते हुए याचिका दायर की कि अजमेर शरीफ मंदिर के नीचे शिव मंदिर है। उन्होंने 1911 में अजमेर पर प्रकाशित हुई एक किताब में लिखी गई बातों का हवाला देकर याचिका दायर की है। कोर्ट में याचिका मंजूर होने के बाद यह बहस का मुद्दा बन गया। याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता भी सुर्खियों में आ गए हैं।