Hindi Newsराजस्थान न्यूज़English liquor worth 1 crore seized in Rajasthan, was being taken from Punjab to Gujarat like this

राजस्थान में 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त; पंजाब से गुजरात ऐसे ले जा रहे थे 546 पेटी मदिरा

अवैध शराब से भरे ट्रक की कीमत 1 करोड़ रुपये निकली। जब ट्रक में लदी पेटियों को गिना गया तो इनकी संख्या 546 निकली। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, हनुमानगढ़Thu, 24 April 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त; पंजाब से गुजरात ऐसे ले जा रहे थे 546 पेटी मदिरा

राजस्थान के हनुमानगढ़ से बड़ी मात्रा में शराब को जब्त किया गया है। अंग्रेजी शराब उस वक्त पकड़ी गई जब दो तस्कर इसे एक राज्य से दूसरे राज्य में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। अवैध शराब से भरे ट्रक की कीमत 1 करोड़ रुपये निकली। जब ट्रक में लदी पेटियों को गिना गया तो इनकी संख्या 546 निकली। तस्करों ने शराब की पेटियां पराली की आड़ में छिपा रखी थीं।

हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारतमाला रोड पर शराब तस्करी में प्रयुक्त गुजरात नंबर के ट्रक एवं उसके साथ चल रही क्रेटा कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी ली तो मामला खुलकर बाहर आ गया।

तस्करों ने ट्रक में पराली के नीचे शराब की पेटियों को छिपा रखा था। पूछताछ की तो पकड़े गए दोनों तस्करों ने बताया कि पराली की आड़ में छिपा रखी शराब की 546 पेटियों को पंजाब से गुजरात तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक, कार और शराब को भी जब्त कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि इस मामले में 28 साल के जालौर निवासी अशोक कुमार विश्नोई और 25 साल के ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें