राजस्थान में 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त; पंजाब से गुजरात ऐसे ले जा रहे थे 546 पेटी मदिरा
अवैध शराब से भरे ट्रक की कीमत 1 करोड़ रुपये निकली। जब ट्रक में लदी पेटियों को गिना गया तो इनकी संख्या 546 निकली। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ से बड़ी मात्रा में शराब को जब्त किया गया है। अंग्रेजी शराब उस वक्त पकड़ी गई जब दो तस्कर इसे एक राज्य से दूसरे राज्य में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। अवैध शराब से भरे ट्रक की कीमत 1 करोड़ रुपये निकली। जब ट्रक में लदी पेटियों को गिना गया तो इनकी संख्या 546 निकली। तस्करों ने शराब की पेटियां पराली की आड़ में छिपा रखी थीं।
हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारतमाला रोड पर शराब तस्करी में प्रयुक्त गुजरात नंबर के ट्रक एवं उसके साथ चल रही क्रेटा कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी ली तो मामला खुलकर बाहर आ गया।
तस्करों ने ट्रक में पराली के नीचे शराब की पेटियों को छिपा रखा था। पूछताछ की तो पकड़े गए दोनों तस्करों ने बताया कि पराली की आड़ में छिपा रखी शराब की 546 पेटियों को पंजाब से गुजरात तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक, कार और शराब को भी जब्त कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि इस मामले में 28 साल के जालौर निवासी अशोक कुमार विश्नोई और 25 साल के ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है।