Hindi Newsराजस्थान न्यूज़diya kumari takes jibe on opposition during speech rajasthan budget 2025 youth employment

इसपर तो ताली बजा देते…बजट स्पीच के बीच दिया कुमारी का विपक्ष को मजेदार जवाब

  • राजस्थान की वित्त मंत्री और प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आज सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान विपक्ष की ओर से नारेबाजी भी की गई। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इसपर विपक्ष को मजेदार जवाब दिया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
इसपर तो ताली बजा देते…बजट स्पीच के बीच दिया कुमारी का विपक्ष को मजेदार जवाब

राजस्थान की वित्त मंत्री और प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आज सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान विपक्ष की ओर से नारेबाजी भी की गई। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इसपर विपक्ष को मजेदार जवाब दिया। बजट में युवाओं की चर्चा करते हुए दिया कुमारी सरकार के प्लान और योजनाओं को लेकर चर्चा कर रही थीं। इस दौरान विपक्ष के टोकते ही दिया कुमारी ने कहा कि कम से कम इसपर तो ताली बजा देते, युवाओं का मामला है।

राजस्थान के दूसरे पूर्ण बजट पर चर्चा करते हुए दिया कुमारी ने युवाओं के लिए भी कई योजनाओं और रोजगार के तोहफे दिए। इस दौरान प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की तरफ से टोका-टिप्पणी होने लगी। इसपर वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विपक्ष को मजेदार जवाब देते हुए कहा कि इसपर तो ताली बजा देते, रोजगार है और युवाओं का मामला है। इसपर सत्ता पक्ष की ओर से मेज थपथपाई गई।

युवाओं के लिए बजट में दिए तोहफों की बात करते हुए दिया कुमारी ने बताया कि भजनलाल सरकार राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा करेगी। इसके तहत 1 लाख 25 हजार पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। वहीं निजी क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार भर्तियां की जाएंगी। दिया कुमारी ने बताया कि सरकार विकास एंव कल्याण की दिशा में राज्य सरकार कार्य करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें