धनतेरस के दिन पंडित जी की बढ़ी डिमांड, जयपुर मंदिर के बाहर हो गई खींचतान; VIDEO वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स के साथ खींचतान होती दिख रही है। वीडियों में इन्हें पंडित जी बताया गया है। जानिए इसकी क्या वजह है…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें एक शख्स के साथ खींच-तान होती दिखाई पड़ रही है। हर कोई उस शख्स को अपने साथ ले जाने को उतावला है। मगर वो शख्स सभी से जान छुड़ाकर जाता दिखाई पड़ता है। वीडियो जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर का बताया जा रहा है। जिस शख्स के साथ खींचतान हो रही है उन्हें वीडियो में पंडित जी बताया जा रहा है। खींचतान की वजह उनका पंडित होना ही है। आखिर क्यों उनके साथ खींचतान हुई और लोग उन्हें अपने साथ कहां ले जाना चाहते हैं।
ये वीडियो धनतेरस के दिन की बताई जा रही है। वीडियो के शुरुआत में पंडित जी के हाथों में फूल और कुछ पैसे दिखते हैं उनके आस-पास नई-नई मोटरसाइकिलें भी खड़ी दिखती हैं। एक महिला उनसे कहती है कि पंडित जी ये तो दूसरा शख्स हाथ में फूलों से भरी डलिया लेकर उन्हें अपनी ओर खींचने लगता है। वो उनसे जान बचाकर निकलते हैं तो आगे से दो-तीन अन्य लोग आते हैं और उन्हें अपनी-अपनी तरफ खींचने लगते हैं। दरअसल ये सभी लोग धनतेरस के दिन खरीदी गईं नई बाइक, स्कूटी का पूजन कराने के लिए उनसे जिद कर रहे हैं। मगर पंडित जी ने किसी की भी बात नहीं सुनी और वहां से जाते हुए दिखे।
वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। किसी ने इस घटना को देख चुटकी ली तो किसी ने सहानुभूति भरी बातें लिखते हुए कहा कि गाड़ी अपने घर ले आओ और कन्या से पूजन कराओ। किसी ने इसे अंधविश्वास से जोड़ते हुए सवाल पूछा कि अगर पंडित जी ने पूजा कर दी तो क्या गाड़ी अच्छा माइलेज देगी। एक यूजर ने लिखा कि देखा रहा है ना बिनोद रिजर्वेशन क्या होता है। एक अन्य यूजर ने कहा कि संस्कृत सीखो खुद पूजा करो और आने वाली पीढ़ी को भी संस्कृत भाषा सिखाओ।