Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dausa News 2 year old girl fell into 600 feet deep borewell in Bandikui and got stuck at 20 feet

दौसा के बांदीकुई में 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 2 साल की बच्ची, 20 फीट पर अटकी

  • बांदीकुई थाना प्रभारी ने कहा कि बच्ची को बोरवेल से रेस्क्यू करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन और अन्य संसाधनों से बोरवेल से 25 फीट दूरी से मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 08:21 PM
share Share

राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में 2 साल की बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरने का मामला आया है। बच्ची खेत में बने बोरवेल के पास ही खेल रही थी। बांदीकुई के वार्ड नंबर एक में बुधवार शाम को 5 बजे यह घटना हुई। बांदीकुई थाना प्रभारी प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि बच्ची को बोरवेल से रेस्क्यू करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन और अन्य संसाधनों से बोरवेल से 25 फीट दूरी से मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। 

बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके बांदीकुई एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने बच्ची को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

थाना प्रभारी के अनुसार मासूम बच्ची बोरवेल में करीब 20 से 25 फीट नीचे जाकर अटक गई है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे है। सभी लोग बच्ची के सकुशल बाहर निकलने की दुआ मांग रहे हैं। चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई के इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना शाम करीब 5 बजे की है, लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी देर शाम 7 बजे तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस मामले में बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा का कहना है कि मासूम के सकुशल निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया है। जयपुर से टीम आ रही है। जल्द ही टीम द्वारा युद्ध स्तर पर मासूम को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें