जैसलमेर में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर 5 युवकों ने की दरिंदगी
- राजस्थान के जैसलमेर जिले में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 2 सितंबर को बेसुध अवस्था में मिली युवती ने महिला थाना में 4 सितंबर को मामला दर्ज करवाया है। युवती पांच युवकों द्वारा जैसलमेर लाकर किसी जगह पर नशा करवाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
राजस्थान के जैसलमेर जिले में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 2 सितंबर को बेसुध अवस्था में मिली युवती ने महिला थाना में 4 सितंबर को मामला दर्ज करवाया है। युवती पांच युवकों द्वारा जैसलमेर लाकर किसी जगह पर नशा करवाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला थाने में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पुलिस ने 4 आरोपी युवकों को डिटेन किया है।
वहीं, एक की तलाश जारी है। महिला अपराध प्रकोष्ठ की एएसपी प्रियंका कुमावत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि युवती जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़ाई कर रही है और गांव में ही कमरा किराए पर लेकर अकेली रहती है। 2 सितंबर को युवती नशे की हालत में ग्रामीणों को गांव में मिली थी। उसे सदर थाना पुलिस द्वारा जवाहर हॉस्पिटल लाकर इलाज करवाया गया। उसे इलाज के बाद सखी केंद्र में रखा गया।
युवती के परिजनों के आने के बाद युवती ने गांव के ही 5 युवकों पर 28 अगस्त को उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की। परिजनों के पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद बुधवार को महिला थाना पुलिस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया। दरअसल, 2 सितंबर को सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की अर्ध चेतन अवस्था में बैठी है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो एक युवती बैठी मिली। उसके बाद युवती को जैसलमेर जिला लाया गया और मेडिकल मुआयना करवाकर इलाज करवाया गया। युवती ने पहले बताया कि मैं मेरे दोस्त के साथ थइयात आई थी, जहां पर शराब का सेवन कर हम जैसलमेर आए। उसके बाद जैसलमेर से वापस गांव गए।
पुलिस ने युवती का मेडिकल मुआयना सुरक्षा सखी सेंटर जैसलमेर में जमा करवाया, लेकिन युवती के परिजनों के जैसलमेर आने पर युवती ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि पांचों युवक जैसलमेर के उसी गांव के निवासी हैं। प्रियंका कुमावत ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और चार युवकों को पकड़ा है। एक युवक की तलाश जारी है। एएसपी राजेश शर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं।