राजस्थान में हाइवे पर खड़ी की कार, गर्लफ्रेंड संग कांस्टेबल करने लगा अय्याशी; वायरल वीडियो पर सस्पेंड
राजस्थान के जालौर जिले मे खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के सरवाना पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कांस्टेबल हनुमान राम एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है।

राजस्थान के जालौर जिले मे खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के सरवाना पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कांस्टेबल हनुमान राम एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। महिला बिना कपड़ों के थी। ग्रामीणों ने दोनों को अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा था। वीडियो संज्ञान में आने पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
ग्रामीणों का हंगामा
घटना से जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एसपी ज्ञानचंद यादव ने सख्त ऐक्शन लेते हुए सांचौर डीएसपी कांबले शरण गोपीनाख को मामले की जांच सौपी है। जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल हनुमान राम हाइवे किनारे स्विफ्ट कार के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। इस दौरान हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों का वीडियो बना लिया। इसके बाद कार को घेरते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। जालौर एसपी ने वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
उदयपुर से ट्रांसफर होकर आया था
घटना को लेकर जालोर पुलिस ने एक्स’ पर लिखा, "उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया है. अपचारी कर्मचारी हनुमान राम पुलिस थाना सरवाना को तत्काल निलंबित किया गया है। प्राथमिक जांच डिप्टी एसपी कांबले शरण गोपीनाथ सांचौर द्वारा की जा रही है।" बताया जा रहा है कि कांस्टेबल लगभग चार साल पहले उदयपुर से ट्रांसफर होकर जालौर आया था। वह जिले के अलग-अलग थानों में तैनात रहा। वर्तमान में वह सरवाना थाने के अंतर्गत आने वाली डूंगरी पुलिस चौकी में सेवाएं दे रहा था। इस घटना ने पुलिस महकमे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर कानून के रखवाले ही इस तरह की हरकत करेंगे तो आम लोगों का क्या होगा।