राजस्थान के बूंदी में वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिला लोहे का टुकड़ा
राजस्थान के कोटा रेल मंडल के चंदेरिया-कोटा रेलखंड पर बूंदी रेलवे स्टेशन के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। इस रूट पर लोहे की फेंसिंग का टुकड़ा ट्रैक पर मिलने से रेलवे में हड़कंप मच गया।
राजस्थान के कोटा रेल मंडल के चंदेरिया-कोटा रेलखंड पर बूंदी रेलवे स्टेशन के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। इस रूट पर लोहे की फेंसिंग का टुकड़ा ट्रैक पर मिलने से रेलवे में हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि अगर समय रहते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोका नहीं जाता तो यह लोहे का टुकड़ा ट्रेन से टकरा जाता। इस टुकड़े को ट्रैक से हटाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर सौरभ जैन ने बताया कि ये लोहे का टुकड़ा बूंदी से तालेड़ा के बीच ट्रैक पर मिला। रेलवे द्वारा इसकी जांच करवाई जा रही है। जिस ट्रैक पर यह टुकड़ा मिला है इस ट्रैक से उदयपुर से आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन गुजरने वाली थी। हालांकि, रेलवे की सतर्कता से इस घटना को समय रहते रोका जा सका। वहीं अन्य अधिकारियों के मुताबिक, यह लोहे का टुकड़ा टाइबर फेसिंग का है, जो सामान्यतः रेलवे स्टेशन या कॉलोनी के पास फेसिंग के लिए उपयोग में किया जाता है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस जगह पर यह लोहे का टुकड़ा मिला, वहां पर आसपास न तो कोई रेलवे स्टेशन है और ना ही रेलवे कर्मचारियों के आवास। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।
आपको बता दें कि, कोटा रेल मंडल में पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है, जहां पर कोटा-बीना रेलवे ट्रैक पर छाबड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर एक मोटरसाइकिल का स्क्रैप मिला था। इस स्क्रैप से वहां से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन टकरा गया था। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया था। मामले की जांच के बाद गजराज कंजर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस घटना के कुछ दिनों बाद इंदौर-कोटा रोड पर भी ट्रैक पर कई सारे पड़े पत्थर मिले थे। जिससे वहां से गुजर रही इंटरसिटी टकरा गई थी।
रिपोर्ट : योगेंद्र महावर