Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Congress surrounded ED office, what did Dotasara say on the silence of Vasundhara Raje

कांग्रेस ने घेरा ईडी ऑफिस, डोटासरा वसुंधरा राजे की चुप्पी पर क्या बोल गए

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने अडानी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर गुरुवार को जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 06:08 AM
share Share

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने अडानी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर गुरुवार को जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पांच साल नहीं चलेगी। राजस्थान में भी अपने ही लोग भजनलाल सरकार का तख्तापलट करने में लगे हैं। 

उन्होंने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश भाजपा पर भी तंज कसा। डोटासरा ने दावा किया कि यह तो शुरुआत है। आज जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिल रहा है उससे साबित हो गया है कि आने वाले समय में मोदी सरकार पांच साल पूरी नहीं कर पाएगी। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री ने अगर काम नहीं किया तो उनके ही लोग तख्तापलट की तैयारी में। जनता की कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। आज राजस्थान में कोई मंत्री किसी को यह नहीं कह सकता है कि वे उसका वाजिब काम करवा देंगे।

भाजपा वाले कहते हैं उनके शासन में एक भी घोटाला नहीं पकड़ा गया। हजारों घोटाले हैं। लेकिन आप जांच नहीं करवाते। जांच करवाते हैं, तो जांच करने वाले ही हिस्सेदारी में होते हैं। उन्होंने कहा, अगले विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के चीरहरण का काम हमारे विधायक नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में करेंगे। इनके घोटालों की फाइलें हमारे पास आ रही हैं। आप तो हमें कब जेल भेजोगे। हम आपको बेनकाब कर जेल भिजवाएंगे।

डोटासरा ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राजेंद्र राठौड़ की हाजिरी ले रहे थे कि बैठे क्यों नहीं, चले क्यों गए। नेता प्रतिपक्ष थे. पहले सांसद की टिकट नहीं दी। फिर दो साल के लिए खाली हुई राज्यसभा की सीट नहीं दी। अब आप चाहते हो बेइज्जती करवाकर सामने दरी पर बैठ जाएं। टिकट गई भाड़ में, लेकिन नेताओं का इतना अपमान तो मत करो। वो कोई छोटे नेता थोड़ी हैं। आप उनके लिए बेइज्जती की बातें करते हो। यह साबित हो गया कि भाजपा में अपने नेताओं की कद्र नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि वसुंधरा राजे भी तो चुपचाप कुछ न कुछ कर ही रही होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें