Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Congress MP Sukhjinder Singh Randhawa targets Union Minister Ravneet Singh Bittu over his comment on Rahul Gandhi

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर क्या बोले गए कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा

  • सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बिट्टू पर जवाबी हमला करते हुए कहा-वो आज कहते हैं कि कांग्रेस की वजह से पंजाब में आतंकवाद पनपा, इस बयान से ये अपने दादा सहित पूरी फैमिली को शर्मसार कर रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:39 PM
share Share

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत बिट्टू के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, उनका दिमाग ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की जरूरत है। राहुल गांधी ही थे जिन्होंने रवनीत बिट्टू को पगड़ी पहनने के लिए कहा था, क्योंकि वे कभी पगड़ी नहीं पहनते थे। उन्होंने यह कहकर अपने दादा (बेअंत सिंह) की पगड़ी पर दाग लगाया है।

 सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बिट्टू पर जवाबी हमला करते हुए कहा-वो आज कहते हैं कि कांग्रेस की वजह से पंजाब में आतंकवाद पनपा, इस बयान से ये अपने दादा सहित पूरी फैमिली को शर्मसार कर रहा है। जिस बेअंत सिंह की हत्या तक आतंकवाद की वजह से हो गई, इसके परिवार ने कांग्रेस में पीढ़ियां गुजार दी, आज ये उसे सीख दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बीते दिनों मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने राहुल गांधी को देश का नंबर वन टेररिस्ट करार दिया था। इसके बाद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया है।

उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि, कल सभी 7 सीटों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। हम अच्छे उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और चुनाव जीतेंगे। बता दें अगले दो दिन जयपुर में उपचुनाव को लेकर बैठक कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रत्याशियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें