Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Congress MP Rahul Kaswa and BJP MLA clashed, this reason came to light

कांग्रेस सांसद राहुल कस्वा और बीजेपी विधायक उलझे, सामने आई ये वजह

  • राहुल कस्वां पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वालों का समय चला गया। राहुल कस्वां ने कहा कि 11 महीने में भाजपा सरकार विफल रही है। कोई भी अधिकारी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कर रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 07:11 AM
share Share

राजस्थान में चूरू से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां और बीजेपी विधायक हरलाल सहारण के बीच किसानों के मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, साधारण सभा की बैठक में दोनों माननीय आपस में उलझ गए। बैठक में दोनों के बीच जमकर शब्द बाण चले। दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ी कि उसे रोकने के लिए जिला प्रमुख वंदना आर्य और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को हस्तक्षेप करना पड़ा।

दरअसल, बैठक में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि खेतों से सड़कों पर पानी आता है। उनका चालान होना चाहिए और इसी बात पर सांसद राहुल कस्वां ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

दरअसल, चूरू में साधारण सभा की बैठक के दौरान किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान चूरू विधायक और चूरू सांसद राहुल कस्वां में तीखी नोकझोंक हो गई। बैठक खत्म होने के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। हरलाल सहारण ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस राज में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। पानी और बिजली सब कुछ खा गए। वही लोग आज बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे थे।

इस दौरान हरलाल सहारण ने राहुल कस्वां पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वालों का समय चला गया। राहुल कस्वां ने कहा कि 11 महीने में भाजपा सरकार विफल रही है। कोई भी अधिकारी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कर रहा है। हर बार वही शिकायतें वापस आ रही हैं। सांसद कस्वां ने भी विधायक हरलाल सहारण पर जुबानी हमला बोला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें