Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma called cabinet meeting today, know the agenda

सीएम भजनलाल शर्मा ने बुलाई आज कैबिनेट की बैठक, जानें एजेंडा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में अपरान्ह 3 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 07:55 AM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में अपरान्ह 3 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट सचिवालय ने बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कई नीतिगत निर्णय़ लिए जा सकते है। चर्चा है कि प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर यूपीएस लागू करने पर बैठक में मंथन हो सकता है। बैठक में बजट घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों के जिलों में दौरे और जनसुनवाई को लेकर मंथन होगा।

 बैठक में खास तौर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जाएंगे। जिसमें समिट से पूर्व रोड शो, विदेश दौरे सहित अन्य कार्यक्रमों का अनुमोदन हो सकता है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की तर्ज पर राजस्थान में कर्मचारियों के लिए लागू की गई यूपीएस योजना को भी अमुमोदित किया जा सकता है।

मंत्रिमंडल बैठक में जिन एजेंटों पर चर्चा होनी है, उन विषयों को लेकर फिलहाल तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन सचिवालय सूत्रों की मानें तो राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म का हब बनाने की दिशा में 'हील इन राजस्थान' पॉलिसी के अनुमोदन पर चर्चा संभावित है. इसको लेकर पॉलिसी के प्रारूप पर सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा हो चुकी है. साथ ही बैठक में 'आपणो विकसित राजस्थान 2047' की कार्य योजना की प्रगति की भी समीक्षा हो सकती है. इसके अलावा 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' की तैयारियों की भी समीक्षा होगी। समिट से पूर्व रोड शो, विदेश दौरे सहित अन्य कार्यक्रमों का भी अनुमोदन हो सकता है।

बताया यह भी जा रहा है कि केंद्र सरकार के बाद अब एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को लागू करने को लेकर इस कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है। उपचुनाव के बीच अभी माना जा रहा है कि सरकार इसको लेकर अभी कुछ बड़ा फैसला लेने से बच सकती है, लेकिन इस योजना को लागू करने की प्लानिंग पर चर्चा संभव है। साथ ही उद्योग पॉलिसी लाने को लेकर भी अनुमोदन किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें