Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chief Secretary gave instructions to the Education Department to recruit teachers

राजस्थान में अब होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

  • शिक्षा में सबसे ज्यादा भर्तियां होने वाली है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने विभागों की बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 07:18 AM
share Share

Rajasthan Govt School Teacher: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती जल्द निकलने वाली है। दरअसल, शिक्षा विभाग इन दिनों बजट घोषणा को पूरा करने में लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि सीएम भजनलाल ने बजट घोषणा में पांच साल में 4 लाख भर्तियों की घोषणा की थी। इनमें से एक लाख भर्तियां मौजूदा वर्ष में ही निकाली जाएगी। शिक्षा में सबसे ज्यादा भर्तियां होने वाली है। हाल ही में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी विभागों की बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। ऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों की भर्ती निकालेगा। क्योंकि शिक्षकों के बड़ी संख्या में खाली पद है। खुद सीएम भजनलाल शर्मा खाली पदों को भरने की बात कह चुके है।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट से पता चला है कि शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में विभिन्न कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 हैं। इनमें से 1,25081 पद रिक्त हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेरोजगार युवाओं के संगठनों की ओर से भर्तियां निकाले जाने की मांग की जा रही है। 

 बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा था कि राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों युवा टकटकी लगाए बैठे हैं।

विभाग में शिक्षकों से लेकर प्रिंसिपल तक के हजारों पद रिक्त हैं। स्कूलों में अध्यापन का कार्य करने वाले पदों के रिक्त होने से पढाई प्रभावित हो रही है। वरिष्ठ अध्यापक के 25502 पद और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 23555 पद रिक्त पड़े हैं। बड़ी संख्या में पद खाली होने पर छात्रों की पढाई प्रभावित होना सामान्य बात है। बेरोजगार युवाओं के नेता हनुमान किसान ने सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार को शीघ्र ही रिक्त पदों पर भर्तियां करनी चाहिए ताकि स्कूलों में छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित ना हो और नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं को भी रोजगार मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें