Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chemical tanker fire on Delhi-Jaipur Highway-48 causing 10 KM long traffic jam

दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर केमिकल टैंकर में लगी आग, 10 KM तक लगा जाम

राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर पनियाला थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के केमिकल के टैंकर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 16 Jan 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर पनियाला थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के केमिकल के टैंकर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया था। इसके चलते हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, पनियाला थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे फोन जरिये सूचना मिली कि हाईवे पर टैंकर में आग लगी है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच हाईवे पर यातायात को रुकवाया। साथ ही नीमराणा बहरोड़ से पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। आग किस कारण से लगी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के बाद टैंकर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

दमकल विभाग के इंचार्ज मेघराज ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिये पनियाला थाना क्षेत्र में हाईवे पर केमिकल के टैंकर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। क्रेन की सहायता से टैंकर को एक साइड हटा दिया गया है। आग लगने के बाद करीब 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगने से वाहन चालक परेशान हो गए। इसके साथ ही बहरोड सदर पुलिस ने सोतानाला के पास ट्रैफिक को रोक दिया था। आग बुझने के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया।

बता दें कि, पिछले महीने 22 दिसंबर को जयपुर के भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी। इससे भीषण आग लग गई थी और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आने से जलकर राख हो गए थे। इस घटना कुल 17 लोगों की हो गई थी।

रिपोर्ट : हंसराज

अगला लेखऐप पर पढ़ें