Chances of rain in Rajasthan on 2 to 3 April, Yellow alert issued, Know the location राजस्थान में लुढ़का पारा! 2-3 अप्रैल को बारिश के आसार; जारी हुआ येलो अलर्ट- जानिए लोकेशन, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chances of rain in Rajasthan on 2 to 3 April, Yellow alert issued, Know the location

राजस्थान में लुढ़का पारा! 2-3 अप्रैल को बारिश के आसार; जारी हुआ येलो अलर्ट- जानिए लोकेशन

  • मौसम विभाग ने 2 और 3 अप्रैल को बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही इन दिनों में राज्य के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। जानिए लोकेशन।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 30 March 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में लुढ़का पारा! 2-3 अप्रैल को बारिश के आसार; जारी हुआ येलो अलर्ट- जानिए लोकेशन

राजस्थान का मौसम शुष्क रहा। लेकिन, आने वाली अप्रैल से राज्य में ठंडक भरा एहसास देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 2 और 3 अप्रैल को बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही इन दिनों में राज्य के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जानिए कहां बन रहे बारिश के आसार।

2 से 3 अप्रैल को यहां बारिश के आसार

2 और 3 अप्रैल को राज्य के पूर्वी राजस्थान में बारिश देखने को मिल सकती है। 2 अप्रैल को कोटा और उदयपुर संभाग में, 3 अप्रैल को जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इसी दिन राज्य के अन्य हिस्से सूखे के दौर से गुजरते दिखाई पड़ सकते हैं। अन्य दिनों की बात करें तो 5 तारीख तक सब जगह सूखे की संभावना ही बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:7 चरणों में कैसे बना आज का राजस्थान? जानिए रियासतों के विलय की कहानी

इन इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट

बारिश की संभावना के चलते 2 और 3 अप्रैल को कुछ इलाकों में मेघगर्जन या वज्रपात जैसी प्राकृतिक घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 2 अप्रैल को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 3 अप्रैल को टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झालावाड़, जयपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी और भीलवाड़ा शामिल हैं।

आने वाले दिनों में 4 से 6 डिग्री चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग ने बताया है कि वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो कि सामान्य से 3-5 डिग्री नीचे ही चल रहा है। इसके अलावा आगामी 4 से 5 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस तरह 3 से 4 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान में 41 डिग्री से 42 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है।