Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chances of rain amid dry weather in Rajasthan know the location and date

राजस्थान में शुष्क मौसम के बीच बारिश के आसार, जानिए लोकेशन और डेट

राजस्थान से मानसून के जाने के बाद सूखे के दौर शुरू हो गए हैं। इसी बीच राज्य में मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। जानिए लोकेशन और डेट।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 20 Oct 2024 02:41 PM
share Share

राजस्थान में बीते 24 घंटे मौसम शुष्क रहा। राज्य में अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सीकर में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। करीब 20 डिग्री के तापमान में अंतर के बीच आने वाले दिन भी सूखे भरे रहने वाले हैं, लेकिन इसके बीच मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बारिश भी होने की संभावना जताई है। आगे जानिए कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किन हिस्सों में बारिश के आसार बनते दिखाई पड़ रहे हैं।

इन हिस्सों में बनते दिख रहे बारिश के आसार

सबसे पहले आज 20 अक्टूबर की बात करें तो राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना ना के बराबर है। सीधे तौर पर कहें तो मौसम शुष्क रहने वाला है। लेकिन वहीं अगले दिन 21 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हीस्सों में बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। बाकी के आने वाले अगले पांच दिनों में यानी 26 अक्टूबर तक राज्य के दोनों ही हिस्सों में बारिश की संभावना बनती नहीं दिख रही है।

मौसम से जुड़ी चेतावनी और जयपुर का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों के लिए चेतावनी से जुड़ी जानकारी भी साझा की है। आज 20 अक्टूबर से लेकर आने वाली 24 अक्टूबर तक राज्य के किसी भी हिस्से के लिए मौसम से जुड़ी कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है। वहीं अगर राजधानी जयपुर के हाल की बात करें तो आज यहां आशिंक तौर से बादल छाए रहने की संभावना है। यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री जाने की संभावना जताई गई है। कल यानी 21 अक्टूबर को जयपुर में आंशिक रुप से बादलों के छाए रहने के साथ-साथ मेघगर्जन की भी संभावना जताई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें