भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी के आवास पर CBI के छापे, आया ये बड़ा अपडेट
- भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के एक अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। इसके बाद सीबीआई की टीमों ने अधिकारी और उनके परिजनों के आवास पर तलाशी अभियान चलाया।
भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के एक अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। इसके बाद सीबीआई की टीमों ने अधिकारी और उनके परिजनों के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। अजमेर स्थित आवास से सीबीआई को 2.5 लाख रुपए नकद मिले हैं।
सीबीआई की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार, भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा ने राजस्थान में तैनाती के समय अपने और परिजनों के नाम पर संपत्ति अर्जित की थी। इसी को लेकर सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। इसके बाद सीबीआई की टीमों ने जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद सहित पांच स्थानों पर उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में अजमेर स्थित उनके आवास से 2.5 लाख रुपए नकद मिले हैं।
सीबीआई की ओर से जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि 1999 बैच के अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा 2014 से 2017 के बीच राजस्थान में तैनात रहे। इस बीच उन्होंने अपने, पत्नी, मां और परिवार के अन्य लोगों के नाम पर जयपुर, अजमेर सहित अन्य स्थानों पर संपत्ति अर्जित की थी। राजस्थान में उनकी संपत्ति की कीमत 1,48,83,998 रुपए आंकी गई है.
सीबीआई ने इन आरोपों की प्राथमिक जांच के बाद अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद स्थित पांच स्थानों पर सीबीआई की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया।