Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Case related to SI recruitment paper leak Minister Kirori Lal Meena reprimanded CI of Mahesh Nagar police station

महेश नगर थाना महिला CI पर FIR दर्ज हो, किरोड़ी लाल ने वजह भी बताई

पूरा मामला एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक के मामले में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ बताया गया है। इसमें पुलिस के कथित बल प्रयोग और छात्र नेताओं की धर पकड़ को लेकर किरोड़ी लाल मीणा की ओर से नाराजगी जताई गई।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का गुस्सा महेश नगर (जयपुर) CI कविता शर्मा को लेकर इतना बढ़ा कि उन्होंने उनकी नौकरी पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा- कविता शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो खिलाड़ी नहीं है। फिर भी खेल कोटे से नौकरी हासिल की है। उस पर एफआईआर दर्ज् कराने की मांग की है।

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, महेश नगर (जयपुर) की CI कविता शर्मा पर भड़क गए। उन्होंने SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार, माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया। बेवजह पुलिस ने छात्र नेता को परेशान कर रही है। किरोड़ीलाल मीणा की ओर से इस सिलसिले में वीडियो भी जारी हुआ है। यहां वे महेश नगर थाने की एक महिला अधिकारी के साथ नोंकझोंक करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा मामला एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक के मामले में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ बताया गया है। इसमें पुलिस के कथित बल प्रयोग और छात्र नेताओं की धर पकड़ को लेकर किरोड़ी लाल मीणा की ओर से नाराजगी जताई गई।

किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया को बताया कि उन्हें युवाओं ने कॉल कर कहा कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है। रात में जबरन घर में घुसकर मारपीट कर रही है। ऐसे में वो उनकी पीड़ा सुनने के लिए मौके पर पहुंचे थे। पुलिस की इस कार्रवाई को किरोड़ी लाल मीणा ने गलत बताते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगे सुननी चाहिए।

दररअसल, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए मंगलवार देर रात को पुलिस उनके घरों पर पहुंची थी। पुलिस महावीर नगर निवासी एक छात्रा को अपने साथ वाहन में बैठाकर ले आई, जबकि अन्य छात्र के घर दबिश देने पहुंची। इस दौरान छात्र और उसके परिजन ने गेट नहीं खोला और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जानकारी दी। देर रात मंत्री मीणा छात्र के घर पहुंच गए। घर में एक महिला पुलिस अधिकारी और परिजनों के बीच गेट खोलने की बात पर बहस जारी थी।

इस दौरान मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने महिला थानेदार को देर रात जबरन घर में घुसने का कारण पूछा और बहस की। पुलिस वाहन में बैठी छात्रा को बिना परिजन के लाने पर नाराजगी जताई। महिला थानेदार और मंत्री मीणा के बीच कार्रवाई को लेकर तीखी नोक-झोंक का वीडियो अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक और वायरल वीडियो में एक छात्र मंत्री मीणा को घर की खिड़की के अंदर से कहते नजर आ रहा है कि पुलिस ने उसके गेट के बाहर ताला लगा दिया। आंदोलन कर रहे विकास विधूड़ी ने बताया कि पुलिस घर का गेट कूदकर अंदर घुसी और बाद में बाहर से ताला लगा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें