Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Car flips 8 times on Rajasthan highway, passengers escape unhurt, ask for tea VIDEO

कई बार पलटी खाकर शोरूम के गेट से टकराई SUV; राजस्थान में हुए खतरनाक हादसे का VIDEO

  • हादसे का जो CCTV वीडियो सामने आया है, उसमें देर रात के वक्त वाहन एजेंसी का खाली परिसर दिखाई दे रहा है, इसी दौरान सड़क से एक तेज रफ्तार बोलेरो कैम्पर वाहन पलटी खाकर आता हुआ दिखता है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नागौर, राजस्थानSat, 21 Dec 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के नागौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर नेशनल हाईवे से गुजर रहा एक तेज रफ्तार SUV वाहन अचानक सड़क पर अनियंत्रित हो गया और करीब 8 बार पलटी खाते हुए सड़क के करीब बने शोरूम के गेट से जा टकराया। हादसे का जो CCTV वीडियो सामने आया है उसे देखकर इस दुर्घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है।

वीडियो में दिखी एक्सीडेंट की भयावहता

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के वक्त गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे इस दौरान गेट से टकराते वक्त एक शख्स गाड़ी से बाहर भी जा गिरा, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इतना खतरनाक एक्सीडेंट होने के बाद भी गाड़ी में बैठे किसी शख्स को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी पांच लोग चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए। इतना ही नहीं गाड़ी से उतरने के बाद उन्होंने शोरूम में तैनात गार्ड से चाय पिलाने के लिए भी कहा।

आग भी भभकी, लेकिन शुक्र है फैली नहीं

हादसे का जो वीडियो फुटेज सामने आया है, उसमें देर रात के वक्त होंडा एजेंसी का खाली परिसर दिखाई दे रहा है, इसी दौरान सड़क से एक तेज रफ्तार बोलेरो कैम्पर वाहन पलटी खाकर आता हुआ दिखता है। पहले वह पलटी खाते हुए एजेंसी की बाउंड्री वॉल से टकराता है, फिर इसके बाद इसी तरह पलटते हुए गेट से जा टकराता है। इस दौरान उसमें आग भी भभकती दिखती है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि आग फैलती नहीं है, वर्ना हादसा गंभीर हो जाता।

एक शख्स वाहन से बाहर फिंकाया

वाहन जब बाउंड्री वॉल से टकराता है तो उसमें से एक शख्स गेट के पास गिर भी जाता है। फिर वाहन के रुकने के बाद बाउंड्रीवॉल के पास गिरा वही शख्स फांदकर अंदर आता है और लंगड़ाते हुए चलकर वाहन के पास पहुंचता है और अंदर बैठे लोगों की हालत देखता है। इसके बाद उसमें सवार अन्य चार लोग भी बाहर आ जाते हैं और फिर सभी लोग कार शोरूम में ड्यूटी कर रहे गार्ड से चाय के बारे में पूछते हुए उससे चाय पिलाने के लिए कहते हैं।

पांचों ने उतरने के बाद सबसे पहले चाय मांगी

इस बारे में जानकारी देते हुए शोरूम के एक गार्ड ने बताया कि, 'हादसे में किसी को चोट नहीं आई, एक खरोंच भी नहीं आई। वाहन से उतरते ही उन सभी ने चाय मांगी।' उन्होंने गार्ड को बताया कि वे नागौर से बीकानेर जा रहे थे। हालांकि दुर्घटना के सही कारण के बारे में अबतक कोई जानकारी पता नहीं लग सकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें