BSF ने राजस्थान में पाक सीमा के पास बरामद किया हथियारों का जखीरा, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी
- बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि, आमतौर पर शांत रहने वाली बाड़मेर सीमा पर सर्दियों के महीनों में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ जाती हैं। इसी दौरान सीमा पर लगी बाड़ के पास असामान्य हलचल होने की सूचना मिली थी।
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने शुक्रवार को अवैध हथियारों का एक जखीरा बरामद किया। इन हथियारों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ से थोड़ी दूरी पर रेत के टीले में छिपाकर रखा गया था। इस दौरान उन्होंने 4 पिस्टल, 8 मैगजीन और 58 कारतूस बरामद कीं। सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान के दौरान ये हथियार मिले।
मामले की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के डीआईजी राज कुमार बस्साटा और बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हथियार बरामद होते ही बीएसएफ और पुलिस की टीमें इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। साथ ही विभिन्न खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है, जो इस बात की जांच कर रही हैं कि हथियार सीमा पार कर भारत में कैसे पहुंचे।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि, आमतौर पर शांत रहने वाली बाड़मेर सीमा पर सर्दियों के महीनों में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ जाती हैं। गुरुवार रात को भी सीमा पर लगी बाड़ के पास असामान्य हलचल होने की सूचना मिली, जिसके बाद बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई की। इस दौरान खुफिया जानकारी के आधार पर बिजराड़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र (बाड़मेर) में आने वाली बीकेडी पोस्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद अवैध हथियार बरामद हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान ये हथियार बीकेडी (भभूते की ढाणी) के पास से बरामद हुए। सूत्रों ने बताया कि चार पिस्टल के साथ-साथ आठ मैगजीन और 58 कारतूस भी बरामद हुए हैं। यह हथियार भारतीय सीमा पर सीमा बाड़ से कुछ किलोमीटर दूर रेतीले टीलों में छिपाकर रखे गए थे।
पुलिस ने मौके से चार ग्लॉक पिस्टलों के बरामद होने की पुष्टि की है। आशंका है कि इलाके में और भी हथियार छिपे हो सकते हैं। फिलहाल इन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही इलाके में तलाशी अभियान भी छेड़ दिया गया है। अधिकारियों को संदेह है कि ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी करके भारतीय क्षेत्र में लाए गए थे।
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'बिजराड़ थाना अधिकारी और DST टीम मौके पर मौजूद है। मैं खुद भी वहां जा रहा हूं। अब तक चार पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस और बीएसएफ की टीमों ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद और जानकारी दी जाएगी।'
अवैध हथियारों की बरामदगी के बाद बीएसएफ, पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। आगे की जानकारी जुटाने के लिए घटनास्थल पर जांच जारी है।