Rajasthan : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, बस और ट्रॉला टक्कर में 3 की मौत; 10 की हालत गंभीर
राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार सुबह एक बस और ट्रॉला की टक्कर में दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार सुबह एक बस और ट्रॉला की टक्कर में दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर कोटपुतली के पास बुधवार सुबह दिल्ली से जयपुर जाते समय स्लीपर बस चालक एक द्वारा आगे चल रहे ट्रोल में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटपुतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त करीब 46 सवारियां बस में मौजूद थीं।
बस में मची चीख पुकार : बस में सवार घायलों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे हम लोग बस में सोए हुए थे। तभी तेज धमाका हुआ और देखा कि बस ट्रॉले से टकरा गई। इसके बाद बस में सवार महिलाओं-बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोटपुतली पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को कोटपुतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस फिलहाल मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है कि वो कहां के रहने वाले थे। कोटपुतली थाना प्रभारी ने बताया की बुधवार सुबह फोन के जरिये उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र के कंवरपुरा गांव के पास दिल्ली से जयपुर जा रही स्लीपर बस ओवरटेक करते समय आगे चल रहे ट्रॉला से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। मौके पर चालक सहित दो महिलाओं की मौत हो गई है। साथ ही दस लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस घायल लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
तेज रफ्तार का कहर : पिछले एक महीने की बात करें तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हो या दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 जहां तेज रफ्तार का कहर रोजाना देखने को मिलता है। आए दिन होने वाले हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन वाहन चालक इन हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे है।
रिपोर्ट हंसराज