Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bundi News Police arrested three accused in teacher Manish murder case

शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड: तीन आरोपी पकड़े, पुलिस ने बाजार में निकाली परेड

न्यायालय ले जाते समय पुलिस ने खोजागेट से लंकागेट चौराहे व ढाबे तक आरोपियों को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पैदल ले गई। जहां उनसे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की गई। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 07:38 AM
share Share

राजस्थान के बूंदी जिले के शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रकरण के मुख्य आरोपी नमाना थाना के बरखेड़ा निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी अब भी पुलिस के शिकंजे से दूर है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। वारदात के बाद पकड़े गए तीनों आरोपी भीमलत के जंगलों में फरारी काट रहे थे। वहीं पुलिस टीम की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों को गुरुवार को घटना स्थल की तस्दीक कराई गई।

न्यायालय ले जाते समय पुलिस ने खोजागेट से लंकागेट चौराहे व ढाबे तक आरोपियों को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पैदल ले गई। जहां उनसे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की गई। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लंकागेट चौराहे पर सोमवार रात को कहासुनी में युवकों ने सींती निवासी शिक्षक मनीष मीणा की चाकू से घोंप कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया।

बुधवार रात को तीनों आरोपी सदर थाना क्षेत्र के रजत गृह कॉलोनी निवासी विशाल वर्मा (22), दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सोरण हाल तिरु़पति विहार राठौर छात्रावास के पीछे रहने वाला मोनू (26) व दबलाना थाना क्षेत्र मेहरो का मोहल्ला हाल कोतवाली थाना के मालनमासी बालाजी मंदिर के पीछे बंगाली का मकान में किरायेदार दीपक वर्मा (25) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों पर भी पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

शिक्षक हत्याकांड के पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय ले जाते पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक कराई। घटना स्थल के बाद पुलिस आरोपी को जीप में बैठाकर कंट्रोल रूम लेकर गई। यहां से पैदल शहर के बाजारों में होते हुए न्यायालय लेकर पहुंची, जहां न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। परेड के दौरान कई लोगों ने आरोपियों की वीडियो बनाई ओर शिक्षक की हत्या को लेकर आक्रोश भरी निगाहों से लोग आरोपियों को देखते रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें