Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bundi district Keshoraipatan father kills 10 month old son

पिता ने 10 माह के बेटे को पटक-पटक कर मार डाला, मां देखती रह गई

  • राजस्थान के बूंदी जिले में एक पिता ने अपने पुत्र को पटक-पटकर मार दिया। केशोरायपाटन उपखंड इलाके में यह घटना हुई है। घटना के आरोपी फरार हो गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 02:01 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बूंदी जिले के कापरेन थाना इलाके में दिल दहाला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर निर्दयी पिता ने अपने ही 10 माह के बेटे की हत्या कर दी। बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। परिजनों के मुताबिक आज सुबह जब बेटा बंश सो रहा था तो पिता ने उसको गोद में उठाकर जमीन पर पटक दिया।जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

कापरेन थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी जितेन्द बैरवा उर्फ जीतू तालेड़ा थाना इलाके के बडुंदा का निवासी है।जो कि अपनी पत्नी गायत्री के साथ केशोरायपाटन उपखंड के डोलर गांव में अपने सुसराल में काफी समय से रह रहा था।परिजनों ने पुलिस को बताया कि जीतू पहले ईंट के भट्टे पर काम करता था।

लेकिन कुछ समय से उसने काम छोड़ दिया और घर पर ही रह रहा था। आरोपी की पत्नी गायत्री ने पुलिस का रिपोर्ट देते हुए बताया कि वंश तीन बहनों में सबसे छोटा था। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने बेटे को क्यों मारा इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। गायत्री ने पुलिस को बताया कि आज सुबह सभी कमरे में सो रहे थे। इस दौरान वंश भी साथ में सो रहा था।

जब महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि जीतू ने बेटे वंश को पैर की तरफ से उठा रखा है।इसके पहले गायत्री कुछ समय पाती और जीतू को रोकती उसने बेटे वंश को जमीन पर जोर से पटक दियाो। शोर शराबे की आवाज सुनकर आरोपी अपने बेटे को अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद वंश को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

रिपोर्ट- योगेद्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें