Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bullets fired in broad daylight in Ajmer 2 dead so far markets locked

अजमेर में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, अब तक 2 की मौत; बाजारों में लगा ताला

  • राजस्थान के अजमेर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां भू-माफियाओं की रंजिश में गोलियां चलीं और दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसर गया है। बाजार की दुकानों में भी ताला लग गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरSun, 22 Sep 2024 04:53 PM
share Share

राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ में तड़तड़ाहट के साथ गोलियां चलीं। यहां हाईवे स्थित बेशकीमती जमीन को लेकर भूमाफिया की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया। रूपनगढ़ थानाक्षेत्र में रविवार को हाईवे स्थित जैन समाज की जमीन को हथियाने के लिए एक भू-माफिया गिरोह के लोगों ने गोलियां चलाकर आतंक फैला दिया। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और बाजार बंद हो गए। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

इस घटना को लेकर अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गैंग से जुड़े भूमाफिया सदस्यों ने कार में बैठकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले रूपनगढ़ अस्पताल ले जाया गया। गम्भीर अवस्था देखते हुए दोनों को अजमेर रेफर किया गया। लेकिन इनमें से एक अन्य की भी रास्ते में मौत हो गई। इस तरह मामलें में दो की मौत होने की सूचना है।

मामलें में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है। वह स्थिति को नियंत्रित करने और आक्रोशित गांव वालों को शांत करने में लगी है। मौके पर उपाधीक्षक सत्यनारायण यादव तीन थानों की पुलिस के साथ मौजूद है और स्थिति पर निगरानी बनाये हुए हैं। घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई भी अजमेर में मौजूद राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद रूपनगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

अजमेर पुलिस अधीक्षक विश्नोई के निर्देश पर क्षेत्र में नाकाबंदी करा फायरिंग करने वाले भू-माफिया की तलाश तेज की गई है ताकि आमजन के गुस्से को शांत किया जा सके। बताया जा रहा है कि फसाद की जड़ श्वेताम्बर जैन समाज छात्रावास की बेशकीमती मौके की जमीन है। जिस पर भूमाफिया गेंग कब्जा करना चाहती है। पुलिस भू-माफिया गिरोह, फायरिंग करनेवाले और मृतकों के विषय में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें