राजस्थान कांग्रेस महासचिव अमीन पठान की क्रिकेट अकादमी पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त
राजस्थान के कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान क्रिकेट अकादमी के उपाध्यक्ष रहे अमीन पठान की कोटा में क्रिकेट अकादमी पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने 24 हजार स्क्वायर फुट में बनी इस अकादमी को ध्वस्त कर दिया।
राजस्थान के कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान क्रिकेट अकादमी के उपाध्यक्ष रहे अमीन पठान की कोटा में 24 हजार स्क्वायर फीट में बनी क्रिकेट अकादमी को कोटा विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। विभाग ने कार्रवाई से पहले 26 दिसंबर को अमीन पठान को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भी दिया था, लेकिन जवाब नहीं आने पर शनिवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
कोटा विकास प्राधिकरण के तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अमीन पठान की 24 स्क्वायर फीट के एरिया में अनंतपुरा क्रिकेट अकादमी बनी हुई है। कुछ भाग पर उन्होंने वन विभाग की जमीन पर भी कब्जा कर रखा था। लगातार नोटिस देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया और नोटिस की मियाद खत्म हो गई।
तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को बुलडोजर से कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध निर्माण को तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी महावीर शर्मा, तहसीलदार हिम्मत राव सहित अनंतपुरा और बोरखेड़ा थाना पुलिस की टीम और 400 पुलिस जवानों का जाब्ता भी तैनात रहा।
बता दें की वन विभाग के रेंजर संजय नागर से अमीन पठान और उसके साथियों की ओर से कथित तौर पर बदसलूकी की की गई थी। इन पर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। वन विभाग की टीम राजस्व विभाग, यूआईटी और पुलिस के साथ जब अनंतपुरा गांव में सीमांकन करने गई थी। मौके पर अमीन पठान का कथित अवैध फार्म हाउस मिला था।
बताया जाता है कि इसी दौरान वहां झगड़ा हो गया था। इसे लेकर प्रकरण दर्ज होने के बाद 17 मार्च 2024 को अमीन पठान को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। कांग्रेस नेता अमीन पठान ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
साल 2005 में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत अमीन पठान को राजनीति में लेकर आए थे। अमीन पठान एक समय वसुंधरा राजे के खास रहे। आमीन ने विधानसभा चुनाव के दौरान भरतपुर के कामा से विधानसभा का टिकट मांगा था। लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था जिसके बाद अमीन पठान ने नाराज होकर भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस का दामन थाम लिया था।