Hindi Newsराजस्थान न्यूज़BPL Ujjwala Yojana Cylinder for Rs 450 in Rajasthan from today 1st September

राजस्थान में आज से 450 रुपये में सिलेंडर, ऐसे उठाएं लाभ

  • राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को आज 1 सितंबर से घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने जा रही है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 68 लाख परिवार को फायदा होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 08:01 AM
share Share

राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को आज 1 सितंबर से घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने जा रही है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 68 लाख परिवार को फायदा होगा। गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी सीधे खाते में आ जाएगी।सरकार ने योजना का विस्तार करते हुए अब NFSA के 68 लाख नए परिवारों को शामिल किया गया है। इससे इन परिवारों को सस्ते दामों में गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा, जोकि उनकी रसोई का खर्च कम करेगा।

सरकार का यह कदम उन महिलाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है जो घर की रसोई का प्रबंधन करती हैं। राज्य सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सिलेंडर लेते समय पूरी कीमत चुकानी होगी, जो फिलहाल 806.50 रुपये है। सरकार सब्सिडी के रूप में शेष राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा करेगी। इस प्रकार, उपभोक्ता को सिलेंडर मात्र 450 रुपये का पड़ेगा।

इस योजना के तहत हर परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर तक मिलेंगे, यानी हर महीने 450 रुपए में एक रसोई गैस सिलेंडर में मिलेगा। योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के हर जरूरतमंद परिवार को सस्ते दर पर रसोई गैस की सुविधा मिल सके। राजस्थान सरकार का यह निर्णय आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है. महंगाई के इस दौर में, रसोई गैस की कीमतों में यह सब्सिडी गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। इससे राज्य की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और मजबूती मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बजट सप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपये में मिलेगा। सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि हम 450 रुपये में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं। पहले उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपये में सिलेंडर मिलता था। अब NFSA जुड़े परिवार को भी सस्ता गैस घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से राज्य के वित्तीय कोष पर 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। 

बता दें वर्तमान में, राजस्थान में 1 करोड़ 7 लाख से अधिक परिवार NFSA के तहत आते हैं, जिनमें से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्ज्वला कनेक्शनधारी हैं। अब, 68 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमतों में सब्सिडी देने का फैसला किया था। अब, NFSA से जुड़े परिवारों को भी यह लाभ मिलेगा। इससे राजस्थान के लाखों परिवारों को सस्ता रसोई गैस सिलेंडर मिल सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें