कायराना करतूत, ऑपरेशन सिंदूर का हवाला; जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी
पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के बीच जयपुर में कायराना करतूत सामने आई है। जयपुर मेट्रो प्रशासन को एक ईमेल के जरिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के बीच जयपुर में अपराधियों की कायराना करतूत सामने आई है। जयपुर मेट्रो प्रशासन को एक ईमेल के जरिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह मेल शुक्रवार शाम को आया। ई-मेल में अपराधियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का हवाला देते हुए मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक के किसी भी स्टेशन को निशाना बनाने की बात कही है। इस धमकी के बाद जयपुर पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस इस सुनियोजित साइबर क्राइम को बेहद गंभीरता से ले रही है।
बम से मेट्रो ट्रेन और मेट्रो स्टेशन की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं। डीसीपी मेट्रो सुशील कुमार के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और क्विक रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय किया गया है। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की जांच और लावारिस वस्तुओं की गहन पड़ताल की जा रही है। जयपुर मेट्रो का संचालन जारी है, लेकिन हर स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
सूत्रों की मानें तो यह घटना एक बड़े साइबर-क्राइम मॉड्यूल की ओर इशारा कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र सामने आ रहा है। जाहिर है कि किसी संगठित गिरोह या असामाजिक तत्वों की ओर से सिलसिलेवार तरीके से शहर में भय का वातावरण फैलाने की कोशिश की जा रही है। इससे एक दिन पहले 8 मई को भी एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी। 3 अप्रैल को जिला कलेक्ट्रेट को भी इसी प्रकार की धमकी दी गई थी।
तीनों मामलों में मेल की भाषा और संदर्भ लगभग एक जैसे हैं। इससे इन धमकियों के पीछे एक ही नेटवर्क के होने की संभावना जताई जा रही है। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने जांच तेज कर दी है। मेल की ट्रेसिंग के प्रयास जारी हैं ताकि अपराधी का डिजिटल फिंगरप्रिंट हासिल किया जा सके। ऐसे मामलों में अक्सर आईपी स्पूफिंग, वीपीएन या टॉर ब्राउजर जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है, जिससे अपराधी अपनी पहचान छिपा लेते हैं।
इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि शहर की सार्वजनिक संस्थाओं और भीड़-भाड़ वाले स्थानों को टारगेट कर दहशत फैलाने की कोशिश हो रही है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देने पीछे अपराधियों की मंशा क्या है। जयपुर पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है। पूरे प्रकरण की जांच हर एंगल से की जा रही है।