Hindi Newsराजस्थान न्यूज़बीकानेरNumber of dengue patients in Bikaner reaches 505

बीकानेर में डेंगू रोगियों की संख्या हुई 505, ये काॅलोनियां रिस्क जोन घोषित

इस साल अब तक जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 505 हो गई है। शहर की 12 काॅलोनियां डेंगू हाई रिस्क जोन घोषित कर दी गई हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा 182 केस यहीं से रिपोर्ट हुए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 08:40 AM
share Share

राजस्थान के बीकानेर में डेंगू ने पैर पसार लिए है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 42 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इन्हें मिलाकर इस साल अब तक जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 505 हो गई है। शहर की 12 काॅलोनियां डेंगू हाई रिस्क जोन घोषित कर दी गई हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा 182 केस यहीं से रिपोर्ट हुए है।डेंगू और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए उपायों की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने इस कार्य को विशेष गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करवाते हुए यहां अतिरिक्त आईईसी तथा एंटीलार्वा गतिविधियों चलाने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश देते हुए सिंह ने कहा कि समुचित सैंपल कलेक्शन हो। प्रभावित क्षेत्रों में आमजन की सहभागिता से जागरूकता गतिविधियां आयोजित हों।

नगर निगम चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय करें। मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र वर्मा के मुताबिक डेंगू मरीजों के इलाज हेतु एमसीएच विंग में डेडीकेटेड वार्ड बना कर समस्त व्यवस्थाएं की गई है। इसमें दवाओं तथा चिकित्सकों की प्रभावी मोनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। बैठक में पानी, बिजली शिक्षा, वन, खनन सहित अन्य विभागों के कार्यों की जानकारी ली गई। कृषि विभाग की उपनिदेशक यशवंती ने बताया कि बीज मिनीकिट वितरण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। बैठक में राइजिंग राजस्थान की जिला स्तरीय समिट की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह ने मंगलवार को विभिन्न विभागों की योजनाओं, बजट घोषणाओं, सहित अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जसवंत सिंह ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दीपावली से पूर्व जिले की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क और मरम्मत का काम गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में नगर विकास न्यास, नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी अपने अपने क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों का ठीक करवा दें। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा करते हुए बकाया कार्य व भूमि आवंटन स्थिति की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें