Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bhilwara band today people opened protest against incidents of love jihad

आज भीलवाड़ा बंद, लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में लोगों ने खोला मोर्चा; 800 पुलिसकर्मी तैनात

राजस्थान में भीलवाड़ा में लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं सोमवार को बंद की कॉल को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Krishna Bihari Singh वार्ता, भीलवाड़ाMon, 10 March 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
आज भीलवाड़ा बंद, लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में लोगों ने खोला मोर्चा; 800 पुलिसकर्मी तैनात

राजस्थान में भीलवाड़ा में लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। सकल हिंदू समाज और संत समाज के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद किए जाने का आह्वान किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पारसमल जैन ने रविवार को बताया कि सकल हिंदू समाज एवं संत समाज के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद के आह्वान को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पारसमल जैन ने बताया कि बंद में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए करीब 800 पुलिसकर्मी एवं अधिकारी लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करके स्थिति पर निगाह रखेंगे।

पारसमल जैन ने बताया कि पुलिस का सशस्त्र बल और विशेष कार्य बल की कंपनियां भी बाहर से बुलाई गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न संगठनों से भी बातचीत की है। पारसमल जैन ने बताया कि शांतिपूर्ण बंद रखने का आश्वासन संगठनों की ओर से दिया गया है। पारसमल जैन ने आमजन से आग्रह किया है कि वे धैर्य और शांति बनाए रखें। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

इस बीच आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई क्षेत्र के सोडला गुदा गांव में रविवार को एक चर्च को हिंदू मंदिर में बदल दिया गया है। यही नहीं मौके पर एक हिंदू देवता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी गई। इसके साथ ही वर्षों पहले ईसाई धर्म को अपनाने वाले गांव के लोग भी हिंदू धर्म में वापस आ गए हैं।

बताया जाता है कि चर्च का पादरी गौतम गरासिया अब मंदिर का पुजारी होंगे। उन्होंने वर्षों पहले ईसाई धर्म अपना लिया था और गांगड़तलाई क्षेत्र के सोडला गुदा गांव में चर्च का निर्माण कराया था। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में लौटने के बाद उसकी निजी जमीन पर निर्मित ढांचा भी अब मंदिर बना दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें