Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bhartrihari Pandupol fair is starting from today in Alwar

आज से शुरू हो रहा है भर्तृहरि-पांडुपोल मेला, जानिए क्या रहेंगी व्यवस्थाएं

  • राजस्थान के अलवर स्थित प्रसिद्ध भर्तृहरि और पांडूपोल का लक्खी मेला सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार दोनों मेलों को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 09:27 AM
share Share

राजस्थान के अलवर स्थित प्रसिद्ध भर्तृहरि और पांडूपोल का लक्खी मेला सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार दोनों मेलों को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। किसी भी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं की है। दूसरी तरफ भजनलाल सरकार ने परिवहन की इंतजाम किए है, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

रोडवेज ने मेलार्थियों के लिए 80 बसों की व्यवस्था की है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दोनों मेलों में 1200 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मेलों की व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन और रोडवेज ने कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है। मेला 9 से 12 सितबर तक रहेगा।

 रोडवेज बसों की व्यवस्था मत्स्य नगर डिपो के पास रहेगी। 80 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। चार दिन तक बस स्टैण्ड से 24 घंटे बसें चलेंगी। मत्स्य नगर डिपो के स्टैण्ड पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। वहीं, मालाखेड़ा, नटनी का बारां, कुशालगढ़ और काली घाटी में चैकपोस्ट लगाई जाएगी।

दोनों मेला स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मेलों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि मेलों के दौरान 1200 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें से दो एएसपी और 10 डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इसमें रेंज का पुलिस जाप्ता, आरएसी और एसडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी होगी। सादावर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें