Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bharatpur the house of the accused in the murder of a youth was burnt

भरतपुर में युवक की हत्या के आरोपी का मकान जलाया, चाउमीन के पैसे मांगने पर ले ली थी जान

  • पीड़ित के परिजनों के अनुसार गुरुवार रात को करीब 10 से 12 लोग आए और मकान में आग लगाकर चले गए। दमकल की गाड़ी की मदद से आग को बुझाया गया।

Sourabh Jain वार्ता, भरतपुर, राजस्थानFri, 11 Oct 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में दो दिन पहले आपसी विवाद के बाद हुई एक दलित युवक की हत्या के मामले में आरोपी पक्ष से जुड़े एक युवक के मकान को आग लगाकर जला देने का मामला सामने आया है। यह घटना रूपवास के खानवां की है। बीते बुधवार को हुई हत्या की इस वारदात को लेकर हरिजन एवं दलित समुदाय के बीच आपसी तनाव एवं तनातनी बनी हुई है। जिसे देखते हुए मौके पर RAC के जवान और गहनौली थाने के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद इस वारदात से हरिजन समुदाय में आक्रोश व्याप्त है।

आगजनी की इस घटना में खिललो हरिजन के छप्पर लगा मकान के खाक हो जाने के साथ ही एक मोटरसाइकिल और मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित के परिजनों के अनुसार गुरुवार रात को करीब 10 से 12 लोग आए और मकान में आग लगाकर चले गए। दमकल की गाड़ी की मदद से आग को बुझाया गया।

बता दें कि चाउमीन एवं शराब को लेकर हुए विवाद में नौ अक्टूबर की रात दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठियां चलीं और पथराव हुआ। इस दौरान सिर में चोट लगने से जितेंद्र (40) की मौत हो गई थी वहीं जितेंद्र का भाई गोपाल घायल हो गया था।

घटना के बाद से आरोपी हरिजन पक्ष के लोग फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आगजनी की इस वारदात के समय खिललो हरिजन के छप्पर पोश मकान में सिर्फ उंसकी पत्नी ही मौजूद थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें