क्या भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को बता दिया ऐक्टर? वायरल वीडियो पर आया BJP का जवाब
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा गया कि फेवरेट ऐक्टर कौन हो तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा गया कि फेवरेट ऐक्टर कौन हो तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया। कांग्रेस के भी कई नेताओं ने वीडियो क्लिप शेयर करके तंज कसा। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से भी एक वीडियो शेयर करके बताया गया है कि सच इससे अलग है और वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने 13 सेकेंड के एक वीडियो क्लिप को शेयर करके एक्स पर लिखा, ' पत्रकार का सवाल- आपका फेवरेट ऐक्टर कौन है? राजस्थान के मुख्यमंत्री का जवाब- नरेंद्र मोदी!' राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भी इस वीडियो के साथ तंज कसा। उन्होंने लिखा, 'मोदी जी चौकीदार नहीं 'कलाकार' है। हम तो पहले ही कहते आ रहे है की नरेंद्र मोदी जी चौकीदार नहीं है बड़े कलाकार हैं। यह बात आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने खुद स्वीकार कर ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनसेवक नहीं, ऐक्टर हैं।' उन्होंने इसके साथ हैशटैग ऐक्टर मोदी का भी इस्तेमाल किया।
भजनलाल शर्मा आइफा अवॉर्ड फंक्शन में गए थे और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी। इसका एक अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। बाद में भाजपा ने इसका खंडन किया। भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने 13 सेकेंड का ही एक दूसरा वीडियो शेयर किया जिसमें पत्रकार उनसे पूछता है कि उनका 'फेवरेट हीरो' कौन है और इसके जवाब में वह पीएम मोदी का नाम लेते हैं। उन्होंने एक्स पर कहा, 'मुख्यमंत्री जी से पूछा गया सवाल- सर आपका फेवरेट हीरो कौन है? मुख्यमंत्री जी का जवाब-नरेंद्र मोदी जी। घुटनों तक एक परिवार के पैरों में गिरे हुए कांग्रेसी, झूठ और फरेब की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, वीडियो एडिट कर नकली स्क्रिप्ट लिखने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।'
दरअसल, ऐक्टर का अर्थ अदाकार से है जबकि हीरो का शाब्दिक अर्थ नायक है, जो आमतौर पर सिनेमा के मुख्य अदाकार के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।