Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bhajan lal sharma get death threat rape accused rinku call jaipur control room

CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, जेल से रेप आरोपी ने किया फोन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें रेप केस के आरोपी ने जेल से दी है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात दौसा की सालावास जेल से एक कैदी ने यह धमकी दी है।

Sneha Baluni जयपुर। पीटीआईSat, 22 Feb 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, जेल से रेप आरोपी ने किया फोन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें रेप केस के आरोपी ने जेल से दी है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात दौसा की सालावास जेल से एक कैदी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 साल के रिंकू ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन सालावास जेल में ट्रेस की। पुलिस ने बताया कि सुबह 3 बजे से 7 बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और जेल से फोन बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है। इससे पहले भी सीएम को जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी। तब भी आरोपी दौसा सेंट्रल जेल से फोन पर धमकी दी गई थी।

पॉक्सो केस में बंद है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी पॉक्सो केस में जेल में बंद हैं। आरोपी 2022 में दौसा सेंट्रल जेल आया था। बता दें कि इससे पहले भी सीएम को जेल से धमकी दी गई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दौसा जेल के अंदर से मोबाइल बरामद हुआ था। अब फिर जेल के अंदर से धमकी दी गई है। जिससे जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं।

धमकी का मकसद नहीं मालूम

फिलहाल सीएम को जान से मारने की धमकी के पीछे का मकसद साफ नहीं है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। जुलाई 2024 में दौसा सेंट्रल जेल के एक कैदी ने सीएम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पहले उसी साल जनवरी में जयपुर सेंट्रल जेल के एक पोक्सो अपराधी ने भी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके शर्मा को गोली मारने की धमकी दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें