राजस्थान के फार्म हाउस में चल रहा था खतरनाक खेल, पुलिस ने मौके से 81 लोगों को किया गिरफ्तार
- यह जिले में पहली ऐसी कार्रवाई रही जिसमें सट्टा लगाते हुए इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा गया कि थाने की हवालात ही छोटी पड़ गई और आरोपियों को खुले आसमान के नीचे बैठाना पड़ा।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने एक फॉर्म हाउस पर छापा मारकर विदेशी नस्ल के कुत्तों की लड़ाई कराने और उन पर सट्टा लगाने के आरोप में 81 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से ज्यादातर लोग अन्य शहरों व राज्यों से आए थे। साथ ही पुलिस ने मौके से विदेशी नस्ल के 19 खूंखार कुत्तों को भी बरामद किया है और 15 वाहनों को जब्त किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हनुमानगढ़ के एसपी अरशद अली ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई को शुक्रवार देर रात को मुखबिर से मिली सूचना के बाद अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि छापे की जानकारी लगते ही बहुत से लोग दीवार फांदकर भाग गए। पुलिस ने मौके से लायसेंसी हथियारों को भी बरामद किया है। वहीं फॉर्म हाउस एक कांग्रेस नेता के बेटे का बताया जा रहा है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि सट्टेबाजी के आरोप में पकड़ाए ज्यादातर लोग पंजाब व हरियाणा के रहने वाले हैं, जो कि अपने निजी वाहनों में विदेशी नस्ल के इन खूंखार कुत्तों को अपने साथ लाए थे। पुलिस ने बताया कि कुछ कुत्ते घायल हालत में भी मिले हैं, जिन्हें देखने से लग रहा है कि उन्हें पुलिस के पहुंचने से पहले ही आपस में लड़वाया जा चुका था। जिसके बाद प्रशासन उनका इलाज करवा रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इन कुत्तों को फिलहाल फार्म हाऊस में पुलिस की निगरानी में ही रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया हुआ है, जिसमें करीब 250 सदस्य शामिल हैं। ये सभी लोग इस ग्रुप में चर्चा के जरिए थोड़े-थोड़े समय के अंतराल के बाद डॉग फाइट तय कर लेते हैं, जिसमें करोड़ों रुपए के दांव लगाए जाते हैं।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि टाउन क्षेत्र के एक फार्म हाउस में पंजाब और हरियाणा के कुछ लोग आए हुए हैं, जो देश में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की फाइट करवाकर करोड़ों रुपयों का दांव लगाएंगे। इस पर संगरिया सीओ करण सिंह, टाउन सीआई मोनिका बिश्नोई, जंक्शन सीआई सतपाल बिश्नोई की टीम गठित की गई और फार्म हाउस पर दबिश दी गई। जहां पर मौजूद लोग कुत्तों की फाइट पर रुपयों का दांव लगा रहे थे।