Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Before the exam candidates will have to capture live photo through webcam, RPSC has tightened the rule

परीक्षा से पहले अभ्यर्थी को वेबकैम से करनी होगी लाइव फोटो कैप्चर, RPSC ने सख्त किए नियम

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बैठने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नियम सख्त कर दिए है। आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (ओटीआर) में बदलाव किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 09:34 AM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बैठने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नियम सख्त कर दिए है। आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (ओटीआर) में बदलाव किया है। इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी को वेबकैम से लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन में लाइव फोटो कैप्चर कराई है, उन्हें भी पूर्व की फोटो अस्पष्ट होने पर ओटीआर में लाइव फोटो कैप्चर करानी होगी।

उन्हें एक ही बार अवसर उपलब्ध होगा। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में जालसाजी और फोटो टेंपरिंग कर फॉर्म भरने व परीक्षाओं में बैठने के कई मामले सामने आए थे। 

आयोग  के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी को वेबकैम के माध्यम से लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी।इससे गलत फोटो अपलोड होने का तर्क देने वाले अभ्यर्थियों पर रोक लगेगी। एक बार ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन और फाइनल सबमिशन होने पर कोई अवसर नहीं दिया जाएगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें