Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bangladeshi nationals living illegally in jaipur deported two locals also arrested

जयपुर में अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशी वापस डिपोर्ट, पुलिस ने मददगारों का भी किया इलाज

राजस्थान पुलिस ने जयपुर में अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ कर डिपोर्ट कर दिया है। इनमें छह नाबालिग भी शामिल थे। पुलिस ने मददगारों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, जयपुरMon, 25 Nov 2024 12:52 AM
share Share

राजस्थान पुलिस ने जयपुर में अवैध रूप से रह रहे छह नाबालिगों समेत 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शहर में 11 बांग्लादेशियों के रहने में मदद करने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी अरेस्ट किया है। डीसीपी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों को पहले अलवर के एक डिटेंशन सेंटर में भेजा गया, जहां से उन्हें रविवार को बीएसएफ की मदद से उनके देश वापस भेज दिया गया।

खुफिया इनपुट पर कार्रवाई

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जयपुर शहर के बागरोटा थाना इलाके में कुछ बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने की खुफिया सूचना मिली। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और खोजबीन अभियान चलाया। आखिरकार पुलिस ने छह नाबालिगों समेत 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया। यही नहीं पुलिस ने उनके पास से बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बीएसएफ ने की मदद

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बांग्लादेश के अधिकारियों से उनके बारे में जानकारी जुटाई गई। इस जानकारी को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय से साझा किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद सभी 11 बांग्लादेशी नागरिकों को अलवर के डिटेंशन सेंटर में भेज दिया। इसके बाद पश्चिम बंगाल के बीएसएफ आई से बात की गई।

बांग्लादेश वापस भेजे गए

फिर बीएसएफ की मदद से इन सभी बांग्लादेशियों को उनके देश वापस भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने यह भी बताया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों ने दो स्थानीय लोगों की मदद से जाली दस्तावेजों का उपयोग करके आधार कार्ड भी हासिल कर लिए थे। इन दोनों मददगारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य मददगारों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सारे दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें