Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ashok Gehlot targeted PM Modi for not reducing the prices of petrol and diesel

मोदी की यह गारंटी कब पूरी होगी? बोले- अशोक गहलोत

  • पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21% कम हुई हैं। परन्तु पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:31 PM
share Share

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं करे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। गहलोत ने एक्स पर लिखा- पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21% कम हुई हैं परन्तु पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है।

 ऐसा लगता है कि भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही हैं। अगर कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएं तो पेट्रोल की कीमत 10 रु एवं डीजल की कीमत 8 रु प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं।

राजस्थान की जनता के साथ तो एक तरह से दोगुनी ठगी हुई है। विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर की जाएंगी परन्तु आज तक ऐसा नहीं हुआ है। राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी?

अगला लेखऐप पर पढ़ें