Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Army truck falls into ditch in Arunachal Pradesh, Rajasthan soldier martyred

अरुणाचल प्रदेश में सेना ट्रक खाई में गिरा, राजस्थान का जवान शहीद

  • राजस्थान का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गया है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 10:47 AM
share Share

राजस्थान का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गया है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए। कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ट्रांस अरुणाचल राजमार्ग पर तापी गांव के पास हुईष शहीदों की पहचान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष कुमार के रूप में हुई है।

हवलदार नखत सिंह भाटी राजस्थान में बाड़मेर जिले के रहने वाले थे। जैसे ही उनके वीरगति को प्राप्त होने की खबर पैतृक गांव हरसाणी पहुंची तो वहां शोक की लहर छा गई। परिजनों ने बताया कि नखत सिंह 19 ग्रेनेडियर अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। गुरुवार को उनका पार्थिव देह बाड़मेर लाया जाएगा, जिसके बाद हरसाणी गांव में ही उनका अंतिम संस्कार होगा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना का यह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ऊपरी सुबनसिरी के जिला मुख्यालय शहर दापोरिजो से लेपाराडा जिले के बसर की ओर जा रहे सैन्य काफिले का हिस्सा था। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने घायलों और शवों को निकालने में मदद की। सेना की पूर्वी कमान ने एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी और सभी सैन्य अधिकारी बहादुर हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश में अपना कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें