Hindi Newsराजस्थान न्यूज़army soldier died after gun shot during practice at mahajan field firing range in bikaner

बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में हादसा; अभ्यास के दौरान जवान के सिर में लगी गोली, मौत

राजस्थान में बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एकबार फिर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जाता है कि फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान एक जवान के सिर में गोली लग गई।

Krishna Bihari Singh भाषा, बीकानेरWed, 19 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में हादसा; अभ्यास के दौरान जवान के सिर में लगी गोली, मौत

राजस्थान में बीकानेर की 'महाजन फील्ड फायरिंग रेंज' में एकबार फिर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जाता है कि 'महाजन फील्ड फायरिंग रेंज' में सैन्य अभ्यास के दौरान एक जवान के सिर में गोली लग गई। इससे जवान की मौत हो गई।

महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि रेंज में मंगलवार को अभ्यास के दौरान मोहन वेंकटेश (26) की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। घायल जवान को तुरंत सेना के सूरतगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया।

पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब मिस्र और भारत के बीच ‘साइक्लोन' नाम का सैन्य अभ्यास राजस्थान के बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि दोनों देशों के सेनाओं के जवान अंतिम चरण में अपनी-अपनी युद्धकला और तकनीकों को साझा करने पर जोर दे रहे हैं। यह 14 दिवसीय सैन्य अभ्यास है जो 10 फरवरी से शुरू हुआ था। यह सैन्य अभ्यास 23 फरवरी को समाप्त होगा।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने अपने बयान में कहा कि यह सैन्य अभ्यास भारत और मिस्र के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी का प्रमाण है। यह सैन्य सहयोग को मजबूत करता है। कंटिजेंट्स ट्रेन हार्ड पर केंद्रित अभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं कठिन युद्ध प्रशिक्षण और सामरिक अभ्यास कर रही हैं।

अमिताभ शर्मा ने कहा कि अभ्यास का प्रमुख लक्ष्य युद्धकला, तकनीक और प्रक्रियाओं की आपसी समझ को बढ़ाना है। इन सैन्य अभ्यासों का मकसद सैनिकों की क्षमता को बढ़ाना है। इस सैन्य अभ्यास के जरिए जवानों को रेगिस्तानी और अर्ध-रेगिस्तानी इलाकों की जटिल परिस्थितियों में प्रभावी तरीके से ऑपरेशनों को अंजाम देने का कौशल विकसित होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें