झुंझुनू में पत्नी की हत्या के बाद आर्मी जवान ने की खुदकुशी, जानें वजह
मृतक शख्स की शिनाख्त 30 वर्षीय राजेश पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई है, जो जिले के सुल्ताना क्षेत्र के चारावास का रहने वाला था और आर्मी में कार्यरत था। साथ ही पिछले चार माह से छुट्टी पर था।
Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनू जिले में आर्मी के जवान ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी उसने खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर में पड़े मिले। महिला के शरीर पर चोट के निशान देखे गए।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। यह मामला जिले के सुलताना कस्बे का है। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। जवान ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की है।
मृतक शख्स की शिनाख्त 30 वर्षीय राजेश पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई है, जो जिले के सुल्ताना क्षेत्र के चारावास का रहने वाला था और आर्मी में कार्यरत था। साथ ही पिछले चार माह से छुट्टी पर था। बुहाना डिप्टी ने बताया कि मृतक राजेश अपनी पत्नी मंजू कुमारी के साथ सुल्ताना कस्बे में किराए के मकान पर रहता था। उसने पांच दिन पहले ही किराए पर मकान लिया था। दोनों के कोई बच्चा नहीं था।
मृतका मंजू के भाई विक्रम कुमार ने उसके ससुर, जेठ, ननद के खिलाफ मारपीट कर परेशान करने की रिपोर्ट दी है। सुलताना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन मंजू की 21 मई, 2022 को राजेश से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसके साथ मारपीट करते थे।