भारत बंद के तहत भरतपुर में ऐलान, 21 अगस्त को स्कूल-कॉलेजों में नहीं होगी पढ़ाई, ये है वजह
देश के विभिन्न समूहों ने मिलकर 21 अगस्त को भारत बंद करने का तय किया है। इसके तहत राजस्थान के भरतपुर में इस दिन सभी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई-लिखाई नहीं होगी। भारत बंद के पीछे की ये है वजह।
राजस्थान में विभिन्न संगठनों द्वारा 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बन्द के मद्देनजर भरतपुर में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई का काम नहीं होगा, लेकिन प्रशासनिक एवं अन्य जरूरी काम जैसे के तैसे चलते रहेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर इसकी क्या वजह है।
भारत बंद को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए ही इससे जुड़े संगठनों ने देश के तमाम हिस्सों में अलग-अलग गतिविधियों को बंद करने की मुहिम छेड़ी है। दरअसल भारत बंद करने के पीछे की वजह एससी और एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का दिया हुआ फैसला है। देश की सबसे ऊंची अदालत ने इन दोनो ग्रुप के अंदर कैटेगरी बनाने की बात कही थी। कोर्ट ने कहा था कि जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है, उन्हें इसमें प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के बीच बहस छिड़ गई थी।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को बताया कि भारत बन्द के मद्देनजर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिये प्रशासनिक अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किये बिना पूर्व अनुमति के किसी भी अधिकारी को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिये पाबंद किया गया है।