Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरTiger came out of Sariska forest, attacked 4 people in Khairthal Alwar

सरिस्का के जंगल से बाहर आया टाइगर, अलवर में 4 लोगों पर किया हमला

  • राजस्थान के अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर ST 2303 बाहर आ गया है, बाहर आते ही टाइगर ने मुंडावर उपखंड के समीपवर्ती गांवों में 4 युवकों पर हमला कर दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 11:38 AM
share Share

राजस्थान के अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर ST 2303 बाहर आ गया है, बाहर आते ही टाइगर ने मुंडावर उपखंड के समीपवर्ती गांवों में 4 युवकों पर हमला कर दिया। सबसे पहले गुरुवार की सुबह टाइगर ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बाइक की रोशनी पड़ते ही टाइगर भागा और युवक की जान बची। इसके बाद टाइगर ने तीन लोगों पर हमला किया। सरिस्का के डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि सुबह ग्रामीण क्षेत्र में बाघ पहुंचने की सूचना मिली है। इस पर स्थानीय चौकी से वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया। बाघ ने कुछ लोगों पर हमला भी किया है। मौके पर वनकर्मियों की ओर से बाघ की तलाश की जा रही है.

टाइगर की मौजूदगी के कारण दरबारपुर, अहीर भघोला और बासनी सहित आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है. दरबारपुर के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। इसी टाइगर ने 7 महीने पहले कोटकासिम क्षेत्र में एक किसान पर हमला किया था। इस घटना में दो वनकर्मी भी घायल हुए थे। सुबह करीब 10 बजे टाइगर के पगमार्क दरबारपुर गांव में देखे गए हैं. दरबारपुर सरपंच वीर सिंह ने बताया कि टाइगर के कारण गांव के लोग डरे हुए हैं। सरकारी स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। बच्चों को गाड़ी में घर भेजा गया है। कपास के खेतों में टाइगर दिखा है। ग्रामीणों को खेतों से दूर किया गया है।

बाघ ने सतीश (45), बीनू (30),और महेंद्र (33) पर हमला कर दिया. तीनों को मुंडावर से अलवर रेफर किया गया है। 7 महीने पहले भी यही टाइगर जंगल से निकलकर रेवाड़ी तक चला गया था। उस समय हरियाणा बॉर्डर के आस-पास के गांव में इसने वनकर्मियों पर हमला कर दिया था। जिसमें एक वनकर्मी को टाइगर ने दबोच लिया था, लेकिन वह बच गया। फॉरेस्टर बेहोश हो गया था। इससे पहले कोटकासिम के पास भी एक किसान पर हमला किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें