Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरThe tiger that came out of Sariska in Alwar reached Haryana border attacked the farmer

सरिस्का से निकला बाघ ​हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचा, किसान पर हमला

  • राजस्थान के अलवर के सरिस्का से चार दिन पहले निकला बाघ राजस्थान हरियाणा सीमा के पास पहुंच गया। यहां पर जंगल के बीड़ में छुप गया। इस बीच भैंस चराने गए किसान पर अचानक से हमला बोल दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 03:26 PM
share Share

pराजस्थान के अलवर के सरिस्का से चार दिन पहले निकला बाघ राजस्थान हरियाणा सीमा के पास पहुंच गया। यहां पर जंगल के बीड़ में छुप गया। इस बीच भैंस चराने गए किसान पर अचानक से हमला बोल दिया। इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान पर बाघ के हमले की सूचना पर हरियाणा और राजस्थान वन विभागों की टीम मौके पर पहुंची। 

बाघ के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई। घायल किसान सियाराम पुत्र किशन लाल ने बताया कि वह डोबा थाना अकबरपुर का रहने वाला है और भैंस चराने के लिए कोटकासिम के अलीपुर क्षेत्र में बने बीड़ गया हुआ था। तभी अचानक से बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाघ के आने की सूचना लगते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया।

अलीपुर इलाके का यह बीड़ हजारों बीघा में फैला हुआ है। इसका एक हिस्सा हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर लगता है. बाघ मुंडावर की सीमा से होता हुआ कोटकासिम सीमा तक पहुंच गया। यहां बासनी सीलगांव, माजरा सहित दर्जन भर गांवों का क्षेत्र है। बाघ के विचरण करने की सूचना से किसान भी डरे हुए हैं। वे अपने खेतों में जाने से भी बच रहे हैं।

वन विभाग की टीम ड्रोन की सहायता से बाघ की निगरानी कर रही है, ताकि वह जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. बाघ पिछले 4 दिन से पकड़ से बाहर है। इसको पकड़ने में बाजरे, कपास और ग्वार की फसल आड़े आ रही है। फसल उंची होने के कारण बाघ नजर नहीं आ रहा। वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें