अलवर के राजगढ़ में स्कूल के वाहन की चपेट में आई बालिका की मौत, प्रदर्शन
- घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगेष घटना से ग्रामीणों में रोष है, हालांकि, अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हो गया।
राजस्थान के अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र के गोलाकाबास में स्कूल वाहन ने 10 साल की मासूस की जान ले ली। जिस स्कूल में पढ़ती वाहन उसी स्कूल का था। घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगेष घटना से ग्रामीणों में रोष है, हालांकि, अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हो गया।
मृतका के दादा लाडलीशरण कौशिक ने बताया कि उनकी पोती निधि चौथी में पढ़ती थी। रोजाना इसी स्कूल वाहन से गोलाकाबास स्थित निजी स्कूल में पढ़ने जाती थी और इसी से वापस आती थी। सोमवार को वह स्कूल से लौट रही थी। वाहन से उतरने के बाद चालक ने बिना देखे तेजी से बैक ले लिया, जिससे निधि उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कौशिक ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में स्कूल वाहन चालक अपनी मनमर्जी से तेज गति से बच्चों से भरे हुए वाहनों को चलाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही टहला थाना पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। टहला नायब तहसीलदार शरद राठिया ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश की, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। घटना की सूचना पर राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान मौके पर पहुंची। लोगों ने राजगढ़ एसडीएम को बताया कि क्षेत्र में स्कूल वाहन के रूप में चल रही सभी गाड़ियां फिटनेस में फेल है। इसके बावजूद भी सड़क पर तेज गति से दौड़ रही है।
इस पर राजगढ़ एसडीएम ने थाना पुलिस को सभी गाड़ियों को चेक करने और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और पुलिस को निर्देश दिए गए कि गाड़ियों की चेकिंग की जाए।घटना के बाद से फरार स्कूल वाहन चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।