अब मुझे किसी और से प्यार; अलवर में पति की गर्दन काट नदी किनारे फेंक आई पत्नी
राजस्थान में अलवर के थानागाजी थाना अंतर्गत गत नौ जनवरी को मिले एक व्यक्ति के शव का पदार्फाश करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान के अलवर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की गर्दन काटकर हत्या कर दी। थानागाजी थाना क्षेत्र में 9 जनवरी को मरे मिले शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का कहना है कि उसे अब किसी और से प्यार हो गया था, इसलिए पति की हत्या कर दी।
थानागाजी इलाके में 9 जनवरी को नदी किनारे सुबह 7 बजे गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाले गए पुलिस ने एक्सपर्ट टीम का सहारा लिया गया। इसके बाद मृतक की शिनाख्त रामपाल मीणा निवासी महुआ कला थाना मालाखेड़ा के रूप में हुई।
पुलिस को संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी छोटी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में पत्नी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि प्रेम संबंध में आड़े आने की वजह से उसने पति को मार डाला। छोटी ने बताया कि उसका पति ड्राइवर था, जो शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था।
आरोपी छोटी ने कहा कि वह मजदूरी करती थी, उसी दौरान वह सुभाष नाम के शख्स से प्यार करने लगी। इसका पता पति को लग गया तो वह प्रेम संबंध में बाधा बनने लगा। वह उसे प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इस वजह से वह लंबे समय से पति को मारना चाहती थी। पत्नी ने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर चाकू से गर्दन काट कर शव को नदी के पास डाल दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।