Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Alwar Onion Demand for red onion of Alwar increased due to these two reasons, relief to farmers

इन दो कारणों से बढ़ी अलवर के लाल प्याज की डिमांड, किसानों की बल्ले-बल्ले

  • प्याज व्यापारियों के अनुसार अलवर के प्याज की डिमांड दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, बंगाल सहित पड़ोसी देश बांग्लादेश से आ रही है। जानकारों का मुताबिक अलवर का प्याज स्वाद में अच्छा होता। दूसरी वजह यह है कि अलवर का प्याज सस्ता है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 06:55 AM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है। इसके चलते पूरी मंडी प्याज से अटी हुई है। अलवर के लाल प्याज की खासियत के चलते अब अन्य राज्यों के व्यापारी भी अलवर प्याज मंडी पहुंचने लगे हैं। वर्तमान में प्याज मंडी में 50 हजार से ज्यादा कट्टे की आवक हो रही है। प्याज व्यापारियों के अनुसार अलवर के प्याज की डिमांड दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, बंगाल सहित पड़ोसी देश बांग्लादेश से आ रही है। जानकारों का मुताबिक अलवर का प्याज स्वाद में अच्छा होता। दूसरी वजह यह है कि अलवर का प्याज सस्ता है। बता दें नासिक के बाद अलवर में देश की सबसे बड़ी प्याज की मंडी है।

अलवर जिले का प्याज 15 अक्टूबर से 15 जनवरी तक चलता है। इस साल अलवर मंडी में प्याज की आवक बढ़ी है। अब अन्य राज्यों के व्यापारी भी यहां की मंडी में पहुंचने लगे हैं, जिसके चलते आवक के साथ-साथ प्याज की जावक भी हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 50- 60 हजार से ज्यादा प्याज के कट्टों की आवक हो रही है। पिछले कुछ दिनों में 80 हजार कट्टे तक प्याज मंडी में पहुंचे। वर्तमान में प्याज के भाव 25 रुपए से लेकर 36 रुपए प्रति किलो तक मिल रहा है।

पप्पू सैनी ने बताया कि अलवर की लाल प्याज की विशेषता है कि यह स्वाद में तीखा होता है। इसी के चलते इसका उपयोग नॉन वेज व सब्जियां की ग्रेवी में तीखापन के लिए किया जाता है। इसके चलते ही इसकी डिमांड दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों तक रहती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अलवर का प्याज विदेशों में बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल सहित अन्य देशों में जा रहा है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में इसकी जबरदस्त डिमांड है. वहीं देश में असम, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड सहित 16 राज्यों में प्याज पहुंच रहा है।

पिछले एक माह में महाराष्ट्र के नासिक में बारिश हुई, जिसके चलते वहां की प्याज पूरी तरह से उपज नहीं हो पाई। इसी के चलते अलवर के किसानों को प्याज का अच्छा भाव मिला। महाराष्ट्र से आए व्यापारी ने कहा कि वर्तमान में नासिक में बारिश के चलते प्याज की फसल खराब हो गई। इसलिए अलवर मंडी में प्याज लेने के लिए पहुंचे हैं। प्याज की अवधि करीब 65 से 70 दिनों तक रहती है। इसके चलते थोड़ा जर्मिनेशन देने लग जाता है। पहले किसान गीला प्याज मंडी में ला रहे थे, लेकिन अब अच्छी क्वालिटी का प्याज मंडी में आ रहा है। जिससे प्याज लंबी दूरी तक जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें