Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Alwar News 5 policemen who traced the location of Bhiwadi SP Jyestha Maitreyi reinstated

महिला SP की मोबाइल फोन लोकेशन देख रहे थे, 6 पुलिस कर्मी बहाल

  • पहले भी 1 पुलिसकर्मी को बहाल किया जा चुका है। ऐसे में इस मामले में अब तक कुल 6 पुलिस कर्मी बहाल हो चुके हैं। सभी आरोपी सायबर सेल के जरिए पुलिस अधीक्षक के नंबरों को ट्रेस कर रहे थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 10:02 AM
share Share

राजस्थान में खैरथल जिले की भिवाड़ी का महिला एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले में सस्पेंड चल रहे 5 को बहाल कर दिया गया है। पहले भी 1 पुलिसकर्मी को बहाल किया जा चुका है। ऐसे में इस मामले में अब तक कुल 6 पुलिस कर्मी बहाल हो चुके हैं। इससे पहले मामला सामने आने पर जिले के भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के मोबाइल की पर्सनल लोकेशन ट्रेस करने के मामले में सभी आरोपी कर्मचारियों को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई थी।

इस मामले में साइबर सेल के इंचार्ज एएसआई श्रवण जोशी, हैड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड कर दिया था। सभी आरोपी सायबर सेल के जरिए पुलिस अधीक्षक के नंबरों को ट्रेस कर रहे थे।

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे ऑफिस के कर्मचारी ही मेरे मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं। जबकि मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही हूं। जब विभाग के लोग ही इस तरह का काम करेंगे, तो फिर कैसे काम चलेगा। मेरी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। इस मामले का मुझे 6 अक्टूबर को पता चल पाया, जिसकी मैंने पुलिस मुख्यालय जयपुर में जानकारी दी थी।

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि जैसे ही मेरी जानकारी में आया कि मेरे पर्सनल नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। ट्रेनिंग के बाद राजस्थान में पहली पोस्टिंग उदयपुर में हुई थी। उसके बाद भीलवाड़ा, सिरोही, कोटपूतली बहरोड़ और अब भिवाड़ी में एसपी के पद पर तैनात हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें