अलवर जयपुर दिल्ली हाइवे 48 पर लगा दस किलोमीटर लंबा जाम, अधिकारी तक फंसे
- जाम के कारण व्यापार पुरी तरह से ठप हो गया है। होटल संचालक सीताराम ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड कस्बे में बन रहा फ्लाई ओवर का काम पिछले दो साल से चल रहा है।
अलवर से होकर गुजर रहे दिल्ली जयपुर हाइवे 48 पर शनिवार शाम सेकरीब दस किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है । जाम बहरोड कस्बे से लेकर सोतानाला तक लग गया है । इसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे बड़े वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। शनिवार दोपहर बाद बारिश के कारण जाम लगा हुआ है जबकि कस्बे में बन रहे फ्लाई ओवर की कछुआ चाल से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस जाम में प्रशासनिक अधिकारी भी फंसे हुए हैं, उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
जाम के कारण व्यापार पुरी तरह से ठप हो गया है। होटल संचालक सीताराम ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड कस्बे में बन रहा फ्लाई ओवर का काम पिछले दो साल से चल रहा है। लेकिन उसके बाद भी अब तक काम पूरा नही हो पाया है। हाईवे पर व्यापार पूरी तरह से फेल हो गया है अब तो मरने की बारी है। जबकि इस हाईवे से रोजाना सैकड़ों वीआईपी और अधिकारी निकलते है फिर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीण रोहिताश ने बताया कि हम लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और जागुवाश चोक पर बन रहा फ्लाई ओवर का काम काफी दिनों से नहीं चल रहा है जिसके कारण कई बार दुर्घटना हो जाती है । कभी कभार नाम मात्र का काम शुरू कर दिया जाता है । जबकि कोटपुतली का फ्लाई ओवर काफी लम्बा था पूरा हो गया लेकिन इसका नंबर अब तक नही आया हैं । भला आम आदमी अब करें तो क्या करें ।
सबसे मंहगा टोल फिर भी परेशानी
दिल्ली जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर टोल सबसे महंगा होने के बाद भी हाइवे की का काम अधूरा है। टोल तो सरकार ने महंगा कर दिया लेकिन सुविधा नाम मात्र की। जबकि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के द्वारा तय सीमा में हाइवे का निर्माण कार्य पूरा करना था लेकिन हाइवे निर्माण कर रही कंपनी बार-बार किसी ना किसी का बहाना बनाकर काम में देरी कर रही है जिसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है।
रिपोर्ट- हंसराज