Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Alwar Jaipur Delhi Highway 48 Ten kilometer long jam even officers stranded

अलवर जयपुर दिल्ली हाइवे 48 पर लगा दस किलोमीटर लंबा जाम, अधिकारी तक फंसे

  • जाम के कारण व्यापार पुरी तरह से ठप हो गया है। होटल संचालक सीताराम ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड कस्बे में बन रहा फ्लाई ओवर का काम पिछले दो साल से चल रहा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on

अलवर से होकर गुजर रहे दिल्ली जयपुर हाइवे 48 पर शनिवार शाम सेकरीब दस किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है । जाम बहरोड कस्बे से लेकर सोतानाला तक लग गया है । इसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे बड़े वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। शनिवार दोपहर बाद बारिश के कारण जाम लगा हुआ है जबकि कस्बे में बन रहे फ्लाई ओवर की कछुआ चाल से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस जाम में प्रशासनिक अधिकारी भी फंसे हुए हैं, उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

जाम के कारण व्यापार पुरी तरह से ठप हो गया है। होटल संचालक सीताराम ने बताया कि दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड कस्बे में बन रहा फ्लाई ओवर का काम पिछले दो साल से चल रहा है। लेकिन उसके बाद भी अब तक काम पूरा नही हो पाया है। हाईवे पर व्यापार पूरी तरह से फेल हो गया है अब तो मरने की बारी है। जबकि इस हाईवे से रोजाना सैकड़ों वीआईपी और अधिकारी निकलते है फिर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीण रोहिताश ने बताया कि हम लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और जागुवाश चोक पर बन रहा फ्लाई ओवर का काम काफी दिनों से नहीं चल रहा है जिसके कारण कई बार दुर्घटना हो जाती है । कभी कभार नाम मात्र का काम शुरू कर दिया जाता है । जबकि कोटपुतली का फ्लाई ओवर काफी लम्बा था पूरा हो गया लेकिन इसका नंबर अब तक नही आया हैं । भला आम आदमी अब करें तो क्या करें ।

सबसे मंहगा टोल फिर भी परेशानी

दिल्ली जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर टोल सबसे महंगा होने के बाद भी हाइवे की का काम अधूरा है। टोल तो सरकार ने महंगा कर दिया लेकिन सुविधा नाम मात्र की। जबकि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के द्वारा तय सीमा में हाइवे का निर्माण कार्य पूरा करना था लेकिन हाइवे निर्माण कर रही कंपनी बार-बार किसी ना किसी का बहाना बनाकर काम में देरी कर रही है जिसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है।

रिपोर्ट- हंसराज

अगला लेखऐप पर पढ़ें